Thursday, September 4, 2025
HomeBreaking Newsघर पर बनाएं इस तेल से स्पेशल मस्कारा, सिर्फ दो बूंद से...

घर पर बनाएं इस तेल से स्पेशल मस्कारा, सिर्फ दो बूंद से ही घनी हो जाएंगी पलकें


नारियल तेल से बनेगा नेचुरल मस्कारा: नारियल तेल (Coconut Oil) पलकों के लिए बेस्ट नैचुरल ऑयल है. इसमें मौजूद फैटी एसिड्स और विटामिन पलकों को गहराई से पोषण देकर घना और मजबूत बनाते हैं.

नारियल तेल से बनेगा नेचुरल मस्कारा: नारियल तेल (Coconut Oil) पलकों के लिए बेस्ट नैचुरल ऑयल है. इसमें मौजूद फैटी एसिड्स और विटामिन पलकों को गहराई से पोषण देकर घना और मजबूत बनाते हैं.

सिर्फ दो बूंद काफी है: आपको सिर्फ 2 बूंद नारियल तेल की जरूरत है. इसे साफ ब्रश या कॉटन बड की मदद से पलकों पर लगाएं. ये नेचुरल मस्कारा जैसा काम करेगा.

सिर्फ दो बूंद काफी है: आपको सिर्फ 2 बूंद नारियल तेल की जरूरत है. इसे साफ ब्रश या कॉटन बड की मदद से पलकों पर लगाएं. ये नेचुरल मस्कारा जैसा काम करेगा.

पलकें होंगी घनी और लंबी: नियमित इस्तेमाल से पलकों की ग्रोथ बेहतर होती है. कुछ ही दिनों में आपको पलकों की मोटाई और घनापन साफ नज़र आने लगेगा.

पलकें होंगी घनी और लंबी: नियमित इस्तेमाल से पलकों की ग्रोथ बेहतर होती है. कुछ ही दिनों में आपको पलकों की मोटाई और घनापन साफ नज़र आने लगेगा.

पलकों को केमिकल्स से दूर रखें: बाजार के मस्कारा में केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो पलकों को कमजोर करते हैं. घरेलू तेल से बना मस्कारा पलकों को नुकसान नहीं पहुंचाता,

पलकों को केमिकल्स से दूर रखें: बाजार के मस्कारा में केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो पलकों को कमजोर करते हैं. घरेलू तेल से बना मस्कारा पलकों को नुकसान नहीं पहुंचाता,

रात में करें इस्तेमाल: अगर आप चाहती हैं कि असर जल्दी दिखे, तो रात को सोने से पहले इस नेचुरल मस्कारा को पलकों पर लगाएँ और सुबह धो लें.

रात में करें इस्तेमाल: अगर आप चाहती हैं कि असर जल्दी दिखे, तो रात को सोने से पहले इस नेचुरल मस्कारा को पलकों पर लगाएँ और सुबह धो लें.

अरंडी का तेल भी है असरदार: नारियल तेल के साथ आप कैस्टर ऑयल भी मिला सकती हैं. यह पलकें लंबी और घनी बनाने का पावरफुल उपाय है.

अरंडी का तेल भी है असरदार: नारियल तेल के साथ आप कैस्टर ऑयल भी मिला सकती हैं. यह पलकें लंबी और घनी बनाने का पावरफुल उपाय है.

नियमितता है जरूरी: अगर आप हफ्ते में कम से कम 4–5 बार इस नेचुरल मस्कारा का इस्तेमाल करेंगी, तो पलकों का झड़ना कम होगा और वे खूबसूरत, घनी और मजबूत बनेंगी.

नियमितता है जरूरी: अगर आप हफ्ते में कम से कम 4–5 बार इस नेचुरल मस्कारा का इस्तेमाल करेंगी, तो पलकों का झड़ना कम होगा और वे खूबसूरत, घनी और मजबूत बनेंगी.

Published at : 04 Sep 2025 09:02 AM (IST)


Preferred Sources

ब्यूटी फोटो गैलरी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments