Tuesday, August 19, 2025
Homeव्यापारगौतम अडानी पर पैसों की बारिश, एक दिन में 5,03,01,91,88,700 बढ़ी दौलत;...

गौतम अडानी पर पैसों की बारिश, एक दिन में 5,03,01,91,88,700 बढ़ी दौलत; टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में एंट्री


Bloomberg Billionaires Index: शेयर बाजार में 8 अगस्त पर लगातार छह हफ्तों से जारी गिरावट पर सोमवार को ब्रेक लगा. इस दिन 746.29 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 80,604.08 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, 221.75 अंकों की बढ़त हासिल कर निफ्टी की 24,585.05 अंकों पर क्लोजिंग हुई.

शेयर बाजार में आई इस तेजी का सबसे ज्यादा फायदा बिजनेस टायकून गौतम अडानी को हुआ. महज एक दिन में उनकी दौलत में 5.74 बिलियन डॉलर (5,03,01,91,88,700) का उछाल आया. इसी के साथ उनका नेटवर्थ 79.7 अरब डॉलर हो गया और ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में उनकी वापसी हो गई. 

लिस्ट में कितने नंबर पर हैं अंबानी?

लिस्ट में 18वें नंबर पर मुकेश अंबानी हैं. उन्हें एक दिन में 1.40 अरब डॉलर का फायदा हुआ है. फिलहाल, उनका नेटवर्थ 99.5 अरब डॉलर है. हालांकि, कमाई के मामले में अडानी से आगे केवल एलन मस्क ही हैं. 6.69 अरब डॉलर के उछाल के साथ वह दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.

वहीं, ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति में 3.30 अरब डॉलर का उछाल आया है. इसी के साथ उनका नेटवर्थ 305 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. 269 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ भले ही फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा अमीर शख्स है, लेकिन उन्हें इस दौरान 1.15 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. 

लिस्ट में और भी कई भारतीय 

ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी अरबपतियों की इस लिस्ट में अडानी-अंबानी के अलावा कई और भी भारतीय हैं. HCL के फाउंडर शिव नादर 35.3 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ लिस्ट में 56वें नंबर पर हैं. वहीं, शापूर मिस्त्री और सावित्री जिंदल क्रमश: 32.3 अरब डॉलर और 31.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 64वें और 65वें नंबर पर हैं. इनके अलावा, सुनील मित्तल, अजीम प्रेमजी, लक्ष्मी मित्तल, दिलीप सांघ्वी, कुमार बिड़ला, राधाकिशन दमानी जैसे और भी कई भारतीय कारोबारी अरबपतियों की इस लिस्ट में शामिल हैं.  

 

ये भी पढ़ें: 

निवेशकों की बल्ले-बल्ले! शेयर बाजार में IPO ने बनाया रिकॉर्ड, 67% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग; लगा अपर सर्किट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments