Tuesday, January 13, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीगूगल ने चुपके से AI Overview से हटा ली ये जानकारी, यूजर्स...

गूगल ने चुपके से AI Overview से हटा ली ये जानकारी, यूजर्स को मिल रही थी गलत एडवाइस


Google AI Overview- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE
गूगल एआई ओवरव्यू

Google ने अपने एआई ओवरव्यू से चुपके से कुछ सर्च रिजल्ट्स को हटा लिया है। ये जानकारियां भ्रामक थीं और लोगों को गलत मेडिकल एडवाइस मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने खास तौर पर लिवर से जुड़ी गलत मेडिकल एडवाइस को एआई ओवरव्यू से हटा लिया है। अब यूजर को गूगल एआई ओवरव्यू में लिवर से संबंधित टेस्ट क्वेरीज के रिजल्ट नहीं दिखाई देंगे।

गूगल ने चुपके से हटाई ये जानकारी

एंड्रॉइड ऑथोरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने गलत मेडिकल एडवाइस की शिकायत मिलने पर एआई ओवरव्यू से इसे हटा लिया है। हालांकि, इसमें कुछ सर्च फ्रेज को ही रिमूव किया गया है। हालांकि, हेल्थ से जुड़ी जानकारियां गूगल के एआई सर्च में मिलती रहेगी। बता दें गूगल ने पिछले साल ही एआई ओवरव्यू को अपने सर्च इंजन के साथ इंटिग्रेट किया है। गूगल सर्च को तेज बनाने के लिए इस एआई बेस्ड फीचर को जोड़ा गया था।

मिल रहे थे खतरनाक रिजल्ट्स

जब भी आप गूगल एआई ओवरव्यू में स्पेसिफिक कीवर्ड या क्वेरीज डालते हैं तो आपको उससे जुड़ी छोटी और क्रिस्प जानकारी के साथ कुछ वेबसाइट्स के लिंक मिल जाएंगे। अमेरिकी न्यूज पब्लिकेशन द गार्डियन ने गूगल के एआई ओवरव्यू में मेडिकल से जुड़े कुछ रिजल्ट्स को बेहद संवेदनशील और खतरनाक बताया है। उदाहरण के लिए एआई ओवरव्यू में लिवर फंक्शन टेस्ट यानी LFT से जुड़े रिजल्ट्स की जानकारी गलत आ रही थी क्योंकि यह कई चीजों पर निर्भर करती हैं।

कई एक्सपर्ट्स ने गूगल एआई ओवरव्यू के रिजल्ट को खतरनाक बताते हुए कहा कि इस तरह के रिजल्ट से कोई सीरियस लिवर डीजिज वालों को लगेगा कि वो स्वस्थ हैं और जरूरी डॉक्टरी सलाह नहीं लेंगे। एक्सपर्ट्स द्वारा फ्लैग किए गए स्पेसिफिक टर्म्स को गूगल ने एआई ओवरव्यू से हटा लिया है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि गूगल अपनी पॉलिसी को इंप्रूव करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। हालांकि, मेडिकल से जुड़े कई एडवाइस गूगल के एआई ओवरव्यू में अभी भी दिखाई दे रहे हैं। लोगों को सलाह है कि मेडिकल से जुड़ी कोई भी जानकारी गूगल सर्च से न लें। इसके लिए वो डॉक्टर से ही सलाह लें।

यह भी पढ़ें – 14 साल में पहली बार Samsung से आगे निकला Apple, आईफोन की बिक्री ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments