
गूगल जेमिनी
Google Gemini: गूगल ने कन्फर्म कर दिया है कि इसने ज्यादातर एंड्रॉइड फोन्स के लिए गूगल असिस्टेंट को जेमिनी से रिप्लेस करने के प्लान को आगे के लिए टाल दिया है जो पहले इस साल के आखिर तक के लिए था। अब कंपनी का कहना है कि इसे सरल ट्रांजिशन के लिए थोड़ा और समय चाहिए। इस साल की शुरुआत में गूगल ने कहा था कि ज्यादातर मोबाइल डिवाइस पर साल के आखिर तक असिस्टेंट की जगह जेमिनी को अपग्रेड कर दिया जाएगा लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ है। अब अपने सपोर्ट पेज पर एक अपग्रेड में गूगल ने कहा है कि ये बिना किसी परेशानी के यानी सीमलेस ट्रांजिशन के लिए असिस्टेंट की जगह जेमिनी के अपग्रेड की टाइमलाइन में थोड़ा बदलाव कर रहा है। कंपनी ने कहा है कि साल 2026 में ये असिस्टेंट यूजर्स को जेमिनी पर अपग्रेड करने के लिए काम कर रहा है लेकिन कंपनी ने अभी एकदम सटीक टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है।
2026 में गूगल जेमिनी ज्यादातर एंड्रॉइड फोन पर असिस्टेंट की जगह ले लेगा
दरअसल गूगल जेमिनी के लॉन्च के बाद कई प्लेटफॉर्म्स पर से गूगल असिस्टेंट को हटाने के बारे में उम्मीद जताई गई थी और पिछले कुछ महीनों में जेमिनी ने गूगल असिस्टेंट के फंक्शन्स को टेकओवर भी किया है जैसे कि स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल फंक्शन आदि। ये भी जानना अहम है कि गूगल जेमिनी को टैबलेट्स, कारों, हेडफोन, स्मार्टवॉच के साथ और कई गैजेट्स के लिए लाने पर काम कर रहा है। साल 2026 में ये काम पूरा हो जाने की सारी उम्मीद है।
2026 तक गायब होने लगेगा गूगल असिस्टेंट
कई डिवाइस पहले ही गूगल असिस्टेंट से जेमिनी पर अपग्रेड हो चुके हैं और गूगल आने वाले महीनों में और भी यूजर्स को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है। 2026 तक गूगल असिस्टेंट ज्यादातर मोबाइल डिवाइसों पर या ऐप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।
कई डिवाइसों को जेमिनी अपग्रेड मिलेगा-गूगल
गूगल ने यह भी कन्फर्म किया है कि टैबलेट, कार, हेडफोन, स्मार्टवॉच और अन्य कनेक्टेड डिवाइसों को जेमिनी अपग्रेड मिलेगा। जेमिनी ऑपरेटेड एक्सपीरीएंस स्मार्ट स्पीकर, डिस्प्ले और टीवी जैसे होम अप्लायंसेज पर उपलब्ध होगा। गूगल असिस्टेंट को 2016 में हैंड्स-फ्री वॉयस असिस्टेंस के लिए लॉन्च किया गया था।
गूगल ने 2024 में एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए जेमिनी इंटीग्रेशन की घोषणा की थी और अब जेमिनी ऐप 200 से ज्यादा देशों में एंड्रॉयड फोन पर उपलब्ध है और 40 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। यह ऐप कई फीचर्स को सपोर्ट करता है जैसे कि म्यूजिक चलाना, टाइमर सेट करना और लॉक स्क्रीन से कार्रवाई करना। गूगल ने हाल ही में जेमिनी ऐप और वेबसाइट के लिए एक एआई वीडियो वेरिफिकेशन टूल लॉन्च किए हैं।
ये भी पढ़ें
BSNL का क्रिसमस बोनांजा ऑफर, 1 रुपये में पाएं सिम और 2GB डेटा डेली, अब बढ़ गई लास्ट डेट


