अगर आप किसी भारतीय कंपनी में जॉब करते हैं और आपको कंपनी की तरफ से तीन साल या उससे कम समय के लिए विदेश में काम पर भेजती है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आगे से आपके सोशल सिक्योरिटी का पैसा भारत में ही आपके पीएफ अकाउंट में जमा होगा। कंपनियों को सामाजिक सुरक्षा का यह पैसा अब विदेश में नहीं भरना पड़ेगा। लाइवहिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, ऐसा इसलिए संभव हो सकेगा, क्योंकि भारत सरकार दूसरे देशों के साथ स्पेशल एग्रीमेंट कर रही है। सरकार अब तक 22 देशों के साथ यह समझौता कर चुकी है और इन देशों में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों को इसका फायदा मिलन शुरू हो गया है।
देशों से समझौते की तैयारी में है भारत
खबर के मुताबिक, भारत और ब्रिटेन के बीच भी इस तरह के एग्रीमेंट पर सहमति बन गई है। दरअसल, यह मुद्दा भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाले फ्री ट्रेड डील का हिस्सा है। यही मुद्दा अमेरिका के साथ भी होने वाले व्यापार समझौते में उठाया गया है। इसके अलावा, भारत सरकार हर उन देशों से समझौते की तैयारी में है जहां भारतीय कर्मचारी काम पर गए हैं या जाने वाले हैं। खबर के मुताबिक, श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत जब भी किसी देश के साथ कारोबारी डील करता है तो उसमें सामाजिक सुरक्षा को भी शामिल किया जा रहा है।
पहले की क्या थी व्यवस्था
खबर के मुताबिक, आज से पहले जिन देशों के साथ भारत को कोई एग्रीमेंट नहीं रहता था, वहां उन भारतीय कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने पेंशन-ग्रेच्युटी के नाम पर एक तय रकम काटी जाती रही है। इन पैसों से कर्मचारियों को कोई विशेष फायदा नहीं मिलता था। इतना ही नहीं, जब कर्मचारी लौटकर भारत आते थे तो उन्हें उनकी सैलरी से काटा गया पैसा भी नहीं मिलता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब पैसे भारत में ही जमा होंगे और उसका पूरा फायदा मिलेगा।