Tuesday, July 8, 2025
Homeशिक्षागुजरात में जूनियर फार्मासिस्ट की भर्ती, 14 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

गुजरात में जूनियर फार्मासिस्ट की भर्ती, 14 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन


सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे फार्मेसी से जुड़े युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (GSSSB) ने जूनियर फार्मासिस्ट के 100 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात सरकार की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

क्या है योग्यता?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीफार्मा या डीफार्मा की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों को हिंदी और इंग्लिश भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए ताकि वे फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें.

आयु सीमा और छूट
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल तय की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40,800 का वेतन दिया जाएगा. यह वेतनमान शुरुआती स्तर के अनुसार तय किया गया है, जिसमें आगे अनुभव और पदोन्नति के अनुसार बढ़ोतरी की संभावना है.

यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौका

कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य प्रक्रियाओं के लिए बुलाया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले ojas.gujarat.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर संबंधित भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें.
  • अब “Apply Online” बटन पर क्लिक करें और फॉर्म भरना शुरू करें.
  • अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करें, जैसे कि नाम, जन्मतिथि, शिक्षा आदि.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सब्मिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सेव रखें.

आवेदन कब तक करें?
हालांकि आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो रही है, लेकिन इसकी अंतिम तिथि जल्द ही नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन कर लें ताकि किसी तकनीकी समस्या या अंतिम समय की परेशानी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments