Wednesday, November 12, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीगीजर या इमर्शन रॉड, सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए क्या...

गीजर या इमर्शन रॉड, सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए क्या है बेहतर? क्या हैं इनके नुकसान और फायदे


Geyser- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
गीजर

Geyser or Immersion Rod: सर्दियों में पानी गर्म करने की जरूरत तो पड़ती ही है और आपको या तो गीजर या इमर्शन रॉड किसी एक अप्लायंस की आवश्यकता तो जरूर होगी। अगर आप सोचते हैं कि गीजर या इमर्शन रॉड में से क्या लेना बेहतर रहेगा तो यहां आपको दोनों के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं जिससे आप खुद फैसला कर सकें कि आपके लिए क्या अधिक उचित है।

गीजर के फायदे 

गीजर के फायदों की बात करें तो गीजर में थर्मोस्टेट और ऑटो-कट ऑफ जैसे सुरक्षा फीचर्स होते हैं जो पानी के ज्यादा गर्म होने पर बिजली काट देते हैं जिससे करंट लगने या ओवरहीटिंग का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा यह एक बार में ज्यादा मात्रा में पानी गर्म कर सकता है जो बड़े परिवारों के लिए बेहतर है। वहीं गीजर में आप अपनी सुविधा के अनुसार पानी का तापमान सेट कर सकते हैं। इसके अलावा अच्छी क्वालिटी वाले गीजर लंबे समय तक चलते हैं तो आपकी लागत वसूल होने के बाद भी ये लंबे समय तक चलते हैं।

गीजर के नुकसान 

इमर्शन रॉड की तुलना में गीजर बहुत महंगे होते हैं और इनका इंस्टॉलेशन का खर्च भी आपको करना होता है यानी इसे बाथरूम में स्थायी रूप से फिट कराने की जरूरत होती है। इसके अलावा यह बाथरूम में थोड़ी जगह भी घेरता है।

अब जानिए इमर्शन रॉड के फायदे 

यह पानी गर्म करने का सबसे किफायती विकल्प है और सबसे कम प्रारंभिक लागत इसमें लगती है। पोर्टेबिलिटी के तौर पर देखें तो इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है, खासकर हॉस्टल या किराए के मकानों में। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी खास इंस्टॉलेशन की जरूरत भी नहीं होती है।

इमर्शन रॉड के नुकसान

इमर्शन रॉड का सबसे बड़ा खतरा है कि इसमें करंट लगने का खतरा बहुत ज़्यादा होता है, खासकर अगर रॉड को गीले हाथ से छुआ जाए तो ये खतरनाक होता है। अगर लोहे या स्टील की बाल्टी इस्तेमाल की जाए या स्विच बंद किए बिना रॉड को पानी से बाहर निकाला जाए तो करेंट लगने का बहुत डर है। इसमें आमतौर पर ऑटो-कट ऑफ या तापमान नियंत्रण नहीं होता जिससे पानी के उबलने और बिजली की बर्बादी का खतरा बना रहता है। आपको रॉड पर लगातार नजर रखनी पड़ती है और यह गीजर की तुलना में पानी गर्म करने में अधिक समय ले सकता है।

तो इमर्शन रॉड और गीजर में से क्या हैं बेहतर?

यदि सेफ्टी, फैसिलिटी और क्षमता आपकी मुख्य प्रायोरिटी हैं और आपका बजट अच्छा है तो गीजर एक बेहतर विकल्प है। यदि आपका बजट सीमित है और आपको सिर्फ थोड़ा पानी गर्म करना है या आप किराए के मकान में हैं जहां स्थायी इंस्टॉलेशन संभव नहीं है तो आप इमर्शन रॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन पूरी सावधानी के साथ। आपको हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग करना चाहिए और बिजली का स्विच बंद करने के बाद ही रॉड को छूना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Wobble का स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च, जानें क्या-क्या होगा फोन में खास





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments