![]()
रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के दूसरे दिन शुभमन गिल की कप्तानी वाली पंजाब टीम को सौराष्ट्र के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टर्निंग पिच पर खेले गए इस मुकाबले में पंजाब दूसरी पारी में सिर्फ 125 रन पर सिमट गई। पहली पारी की बढ़त के दम पर सौराष्ट्र ने 194 रन से मैच जीत लिया और दो दिन के भीतर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। उधर, मुंबई के लिए सरफराज खान ने दोहरा शतक लगा दिया। उन्होंने 227 रन की जबरदस्त पारी खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सरफराज ने पारी में 19 चौके और 9 सिक्स भी लगा दिए। गिल फिर सस्ते में आउट
सौराष्ट्र ने पंजाब के खिलाफ दो दिन में मुकाबला खत्म किया। दूसरी पारी में पार्थ भुट और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने पांच-पांच विकेट लिए। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 33 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में 286 रन बनाए, जबकि स्कोर 75/5 तक गिर चुका था। 319 रन का लक्ष्य पंजाब के लिए टर्निंग पिच पर असंभव साबित हुआ और टीम 125 पर सिमट गई। शुभमन गिल का यह मैच खराब रहा और उन्होंने 0 व 14 रन बनाए। झारखंड ने 561 रन बनाए
अन्य मुकाबलों में झारखंड ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 561 रन बनाकर दबदबा बना लिया। बंगाल ने सर्विसेज के सामने 519 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मध्य प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक की टीम संघर्ष करती नजर आई, जबकि छत्तीसगढ़ ने दिल्ली के खिलाफ खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है। ओडिशा के खिलाफ तमिलनाडु ने भी मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। बेहतरीन गेंदबाजी के बाद तमिलनाडु ने स्टंप्स तक कुल 164 रन की बढ़त हासिल कर ली, जिससे उसकी जीत की राह आसान होती दिख रही है। विदर्भ से यश का शतक
विदर्भ के यश राठौड़ के शतक से टीम ने 45/4 से उबरते हुए आंध्र के खिलाफ 295 रन बनाए। राठौड़ ने 115 रन की पारी खेली, जबकि निचले क्रम में दर्शन नालकंडे (36) और नचिकेत भुटे के योगदान से विदर्भ को पहली पारी में 75 रन की बढ़त मिली। सरफराज खान का दोहरा शतक
मुंबई के लिए सरफराज खान ने 227 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। यह पारी लगभग रन-ए-बॉल से भी तेज रही। सिद्धेश लाड ने शतक लगाया, जबकि सुवेद पारकर ने 75 रन जोड़े। जवाब में हैदराबाद की शुरुआत खराब रही, लेकिन गहलौत सिंह और कोडिमेला हिमतेजा ने पारी संभाली। चंडीगढ़ को बढ़त
मनन वोहरा और अर्जुन आजाद के शतकों से चंडीगढ़ ने केरल के खिलाफ बड़ी बढ़त बना ली। पहली पारी में 277 रन की लीड लेने के बाद केरल को 257 रन और बनाने थे, लेकिन वह 21/2 पर फंस गया और पारी से हार का खतरा मंडराने लगा। ऋतुराज ने 66 रन बनाए
ऋतुराज गायकवाड के 111 गेंदों में 66 और सौरभ नवल के नाबाद 95 रनों से महाराष्ट्र ने गोवा के खिलाफ 97 रन की बढ़त हासिल कर ली, जबकि उसके दो विकेट शेष थे। आयुष पांडे और अग्रिम तिवारी के शतकों से छत्तीसगढ़ ने दिल्ली पर 135 रन की बढ़त बना ली। पहली पारी में दिल्ली 216 पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ 351/2 तक पहुंच गया। झारखंड ने शरणदीप सिंह (139) और कुमार कुशाग्र (102) के शतकों की मदद से 561/6 पर पारी घोषित की। चार अन्य अर्धशतक भी लगे। जवाब में उत्तर प्रदेश 32/3 पर लड़खड़ा गया। सोनू यादव के 5 विकेट
तमिलनाडु के सोनू यादव ने 5/30 की शानदार गेंदबाजी कर ओडिशा के खिलाफ टीम को पहली पारी की अहम बढ़त दिलाई। ओडिशा 148 पर ढेर हो गई। तमिलनाडु दिन के अंत में दूसरी पारी में 26/1 रहा और कुल मिलाकर 164 रन आगे हो गया। बंगाल के लिए आकाश दीप और मोहम्मद शमी ने मिलकर पांच विकेट लिए, जिससे सर्विसेज की टीम फॉलोऑन के करीब पहुंच गई। कलाईनी में सर्विसेज 126/8 पर थी और अब भी 393 रन पीछे। कर्नाटक के 8 विकेट गिरे
ग्रुप-बी की टॉप टीम कर्नाटक, मध्य प्रदेश के 323 रन के जवाब में 168/8 बना पाई। सारांश जैन ने तीन विकेट लिए। मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके, जबकि करुण नायर 12 रन ही बना पाए। अनीश केवी ने नाबाद 80 रन बनाए। बड़ौदा 6 रन से जीता
बड़ौदा ने नागालैंड को एक पारी और छह रन से हराया। बड़ौदा की ओर से ज्योत्स्निल सिंह, शिवालिक शर्मा, क्रुणाल पंड्या और महेश पिठिया ने अर्धशतक लगाए। नागालैंड दूसरी पारी में 141 पर ढेर हो गया। उत्तराखंड ने 128/6 से शानदार वापसी करते हुए 299/6 बनाए और त्रिपुरा पर 33 रन की बढ़त ली। जे सुचित (84)* और सौरभ रावत (80)* ने 171 रन की नाबाद साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया। प्रशांत वीर को चोट लगी
लखनऊ में झारखंड ने पहली पारी में 561 रन बनाकर पारी घोषित की। जवाब में उत्तर प्रदेश की शुरुआत खराब रही और टीम 32 रन पर तीन विकेट खो बैठी। इसी मैच में उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर को कंधे में गंभीर चोट लगी, जिससे वह कम से कम तीन सप्ताह तक बाहर रहेंगे। उनकी जगह शिवम शर्मा को टीम में शामिल किया गया।
Source link


