Sunday, July 20, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाखबरों के दम पर इन शेयरों में सोमवार को रहेगी हलचल, लिस्ट...

खबरों के दम पर इन शेयरों में सोमवार को रहेगी हलचल, लिस्ट में रिलायंस पावर, HDFC बैंक, ICICI शामिल


Stock

Photo:FILE शेयर

सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो खबरों के दम पर कई कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिलेगा। दरअसल, कई कंपनियों ने बाजार खुलने से पहले अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। लिस्ट में रिलायंस पावर, HDFC बैंक, ICICI, सेंट्रल बैंक, आरबीएल बैंक जैसे नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि किसने मजबूत और किसने कमजोर नतीजे पेश किए। इसी आधार पर सोमवार को शेयरों में तेजी और मंदी देखने को मिल सकती है। 

आईसीआईसीआई बैंक का लाभ 15.9% बढ़ा

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15.9 प्रतिशत बढ़कर 13,558 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 11,696 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षाधीन तिमाही में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 12,768 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,059 करोड़ रुपये था। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बतााया कि उसकी मूल शुद्ध ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में 10.6 प्रतिशत बढ़कर 21,635 करोड़ रुपये हो गई, जबकि राजस्व परिचालन को छोड़कर अन्य आय 13.7 प्रतिशत बढ़कर 7,264 करोड़ रुपये हो गई। 

एचडीएफसी बैंक का लाभ घटकर 16,258 करोड़ पर

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1.31 प्रतिशत घटकर 16,258 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 16,475 करोड़ रुपये रहा था। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 18,155 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,174 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 99,200 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,701 करोड़ रुपये थी। 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुनाफे में उछाल 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 581 करोड़ रुपये हो गया। जयपुर स्थित इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 503 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि जून 2025 तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 5,189 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में 4,278 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 3,769 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,378 करोड़ रुपये हो गई।

रिलायंस पावर का लाभ 45 करोड़ रुपये रहा 

रिलायंस पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 44.68 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शनिवार को बताया कि खर्च घटने से उसे मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 97.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी 2,025.31 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,069.18 करोड़ रुपये थी। 

आरबीएल बैंक का लाभ 46 प्रतिशत घटा 

निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने शनिवार को बताया कि जून 2025 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत घटकर 200 करोड़ रुपये रह गया। बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 372 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जबकि पिछली मार्च 2025 तिमाही में यह आंकड़ा 69 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत घटकर 1,481 करोड़ रुपये रह गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 1.15 प्रतिशत घटकर 4.5 प्रतिशत रह गया। 

सेंट्रल बैंक का लाभ 33 प्रतिशत बढ़ा 

सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,169 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शनिवार को बताया कि उसका मुनाफा मुख्य आय में सुधार और फंसे कर्ज में कमी से बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुंबई स्थित इस बैंक का शुद्ध लाभ 880 करोड़ रुपये रहा था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 10,374 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,500 करोड़ रुपये थी। 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments