
स्मार्टफोन की कीमत
स्मार्टफोन खरीदना अब महंगा होने वाला है। Oppo, Vivo, Xiaomi, OnePlus जैसे ब्रांड्स अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को महंगे में लॉन्च करने वाले हैं। वहीं, पहले लॉन्च हो चुके फोन की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। हाल ही में वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 को 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये के मुकाबले 3,000 रुपये महंगा है। प्राइस ज्यादा होने की वजह से स्मार्टफोन की सेल भी प्रभावित होगी, जिसकी वजह से कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है।
OnePlus के अलावा एप्पल की इस साल लॉन्च हुई नई iPhone 17 सीरीज भी महंगे में लॉन्च हुई है। iPhone 17 को 82,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो पिछले साल के iPhone 16 के मुकाबले 5,000 रुपये महंगा। हालांकि, इस साल लॉन्च हुआ आईफोन 256GB शुरुआती स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके अलावा अपकमिंग फोन iQOO 15 और Oppo Find X9 सीरीज को भी महंगे में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठ रहा है कि स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने अपकमिंग फोन को महंगे में क्यों लॉन्च कर रहे हैं?
क्यों महंगे होंगे स्मार्टफोन?
स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो इन दिनों AI चिप्स की डिमांड बढ़ी है, जिसकी वजह से चिपसेट बनाने वाली कंपनियां एआई चिप के प्रोडक्शन पर फोकस कर रही हैं। वहीं, एआई चिप्स की डिमांड की वजह से फ्लैश मेमोरी चिप के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है। ऐसे में इसका सप्लाई चेन प्रभावित हुआ है और फ्लैश मेमोरी चिप की डिमांड बढ़ती जा रही है।
टेक कंपनियां एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए फ्लैश मेमोरी चिप ही यूज करती हैं। ज्यादा डिमांड होने की वजह से मेमोरी चिप की मांग पूरी नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से सप्लायर्स इसकी कीमत बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन ही नहीं स्मार्ट टीवी समेत वो सभी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट भी महंगे हो सकते हैं, जिनमें फ्लैश मेमोरी चिप का इस्तेमाल होता है।
Oppo और Vivo ने बढ़ाई कीमत
मेमोरी चिप के सप्लाई चेन में आई दिक्कत की वजह से स्मार्टफोन की लॉन्चिंग में भी देरी हो सकती है। ऐसे में आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले 3,000 रुपये तक महंगे में लॉन्च किए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर Oppo ने इस साल लॉन्च हुए Reno 14 और Reno 14 Pro को 2,000 रुपये महंगा कर दिया है। वहीं, Vivo ने भी अपने बजट स्मार्टफोन्स Vivo T4x और Vivo T4x Lite को 500 रुपये महंगा कर दिया है। ऐसे में आपको आने वाले समय में और भी कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन महंगे में मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई नई सेल, 25000 रुपये सस्ता मिल रहा ये धांसू फोन


