Tuesday, August 5, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाक्या एक बार फिर सस्ता होगा होम-कार लोन? RBI रेपो रेट से...

क्या एक बार फिर सस्ता होगा होम-कार लोन? RBI रेपो रेट से पहले एक्सपर्ट लगा रहे ये अनुमान


RBI

Photo:PTI आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी पिछली तीन मौद्रिक पॉलिसी में रेपो रेट में कमी कर आम लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया है। रेपो रेट में कटौती से होम, कार लोन समेत सभी तरह के कर्ज सस्ते हुए हैं। ऐसे में बुधवार को मौद्रिक पॉलिसी को लेकर क्या अनुमान है? क्या एक बार फिर आरबीआई रेपो रेट कटौती का तोहफा दे सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बुधवार को अपनी आगामी द्विमासिक मौद्रिक नीति में प्रमुख अल्पकालिक उधारी दर को लगातार तीन कटौतियों के बाद 5.5 प्रतिशत पर यथावत रख सकता है। हालांकि, अमेरिका में शुल्क की बढ़ती अनिश्चितताओं और मुद्रास्फीति के कम होते रुझानों के मद्देनज़र निकट भविष्य में आर्थिक वृद्धि के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां हैं। 

एक कटौती की भी उम्मीद

दूसरी ओर कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक दरों में एक और कटौती कर सकता है क्योंकि वृद्धि के दृष्टिकोण के लिए चुनौतियां संभावित मुद्रास्फीति जोखिमों से ज़्यादा हैं। केंद्रीय बैंक पहले ही अल्पकालिक उधार दर (रेपो) में लगातार तीन बार कटौती कर चुका है, जो कुल मिलाकर एक प्रतिशत हो गई है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा, छह सदस्यीय दर-निर्धारण समिति – मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) – की अध्यक्षता करते हुए, बुधवार (छह अगस्त) को अगली द्विमासिक नीति दर की घोषणा करेंगे। एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से शुरू होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि ऋण नीति जून में कम मुद्रास्फीति और 25 प्रतिशत अमेरिकी शुल्क के हालिया घटनाक्रमों पर आधारित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नीति पहले ही जून में 26 प्रतिशत शुल्क को समाहित कर चुकी होगी, जिसे अप्रैल में टाल दिया गया था। सबनवीस ने कहा कि ऋण नीति जून में कम मुद्रास्फीति और 25 प्रतिशत अमेरिकी शुल्क के हालिया घटनाक्रमों पर आधारित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जून में, नीति पहले ही 26 प्रतिशत शुल्क को बफर कर चुकी होगी, जो अप्रैल में स्थगित दर थी। 

महंगाई अनुमान घटने की संभावना

सबनवीस ने कहा, “इसलिए, शुल्क अपने आप में वृद्धि के बारे में दृष्टिकोण को नहीं बदल सकता है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि आरबीआई इस संख्या को कैसे देखता है। वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान में 0.1-0.2 प्रतिशत की मामूली कमी हो सकती है, यानी 3.7 प्रतिशत के बजाय 3.5-3.6 प्रतिशत।” हालांकि, इस समय कच्चे तेल की लागत पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, “इसलिए, हमें इस बार रुख या नीतिगत दर में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। मजबूत वृद्धि के मोर्चे पर कुछ राहत मिलने के साथ, रुख अधिक सतर्क रहेगा।” केयरएज रेटिंग्स ने कहा कि आरबीआई ने मुद्रास्फीति में कमी की उम्मीद करते हुए पहले ही ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी थी। 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments