
एप्पल स्टोर
Apple Overnight Event: ए्प्पल के प्रोडक्ट्स के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। एप्पल रिटेल स्टोर के बारे में रिपोर्ट्स आई हैं कि ये किसी इवेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं। इससे हिंट मिल रहा है कि कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको ‘overnight’ माना जाएगा और इसमें आमतौर पर एंप्लाई प्रोडक्ट्स का प्लेसमेंट बदलते हैं या स्टोर बंद होने के बाद प्रोडक्ट डिस्प्ले को रिफ्रेश करते हैं। ऐसा तभी होता है जब स्टोर को अगले दिन की सेल के लिए नए प्रोडक्ट्स को रखना होता है। ऐसा ही ‘overnight’ इवेंट सितंबर 19 को भी हुआ था जब आईफोन 17 को बिक्री के लिए रखा गया था और इसके बाद अक्टूबर 22 को भी ऐसा ही इंतजामम रखा गया था जब M5 पावर्ड MacBook Pro को स्टोर में लाया गया था।
एप्पल के ऑफलाइन स्टोर 12 नवंबर को रहेंगे पूरी तरह तैयार
ब्लूमबर्ग के Mark Gurman ने क्लेम किया है कि एप्पल रिटेल स्टोर्स को पहले की ही तरह 12 नवंबर को भी ओवरनाइट इवेंट के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इसका साफ मतलब है कि 11 नवंबर को जब स्टोर आधिकारिक रूप से रात को बंद होंगे तो उसके बाद अगली सुबह को स्टोर में कुछ नए प्रोडक्ट्स देखे जा सकते हैं। यानी कि अगले एक हफ्ते में एप्पल कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है।
एप्पल की ईयर-एंड सेल के बारे में कोई जानकारी
वैसे तो इस टेक जाइंट ने अपनी तरफ से किसी नए लॉन्च का ऐलान अभी तक नहीं किया है और ना ही किसी टिप्सटर की तरफ से Apple के एंड-ऑफ द ईयर सेल के बारे में कुछ जानकारी दी गई है, तो फिर एप्पल की तरफ से अपने स्टोर एंप्लाइज को प्रोडक्ट्स के प्लेसमेंट को रिफ्रेश करने को क्यों कहा जा रहा है? Mark Gurman के मुताबिक ये एप्पल की आने वाली सर्दियों की तैयारी है।
किन 2 प्रोडक्ट्स को ला सकता है एप्पल
तीसरी तिमाही के कमाई के नतीजों का ऐलान करते हुए सीईओ टिम कुक ने भी कहा था कि हम आने वाले हॉलिडे सीजन में अपने सबसे एक्साइटिंग प्रोडक्ट्स को सामने लाने के लिए तैयार हैं और इसी कड़ी में कुछ नए एप्पल के प्रोडक्ट्स सामने आ सकते हैं। मान सकते हैं कि एप्पल टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस और होमपैड मिनी जैसे दो प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जिनको जल्दी ही अपग्रेड मिलने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन डिवाइसेज को नए चिपसेट और इन-हाउस वायरलेस कंपोनेंट्स मिलने वाले हैं। Mark Gurman ने यही दावा किया है कि इन प्रोडक्ट्स को रिफ्रेश करके शायद एप्पल स्टोर्स में लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें


