Thursday, January 22, 2026
Homeराजनीतिकौन होगा CM फेस? BJP ने बता दिया नाम, विधानसभा चुनाव से...

कौन होगा CM फेस? BJP ने बता दिया नाम, विधानसभा चुनाव से पहले इस राज्य में खोल दिए पत्ते


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया कि AIADMK के नेता के. पलानीस्वामी (EPS) आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एनडीए (NDA) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. इस घोषणा के साथ ही राज्य में चुनावी मुकाबला और तेज होने के संकेत मिल गए हैं. एनडीए ने साफ कर दिया है कि वह डीएमके सरकार को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

एनडीए को जीत का भरोसा
चेन्नई में बोलते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और तमिलनाडु में पलानीस्वामी के नेतृत्व में एनडीए राज्य में सरकार बनाएगा. उन्होंने डीएमके सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है और जनता अब एक मजबूत विकल्प चाहती है.

नेतृत्व को लेकर साफ संदेश

पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर एनडीए ने चुनाव से पहले नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं रहने दिया है. गोयल ने कहा कि अगर एनडीए सत्ता में आती है तो राज्य को स्थिर और विकास पर आधारित सरकार मिलेगी.

डीएमके सरकार पर हमला

पीयूष गोयल ने डीएमके सरकार पर युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए काम न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार भ्रष्ट और कमजोर हो चुकी है और अब शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है.

उदयनिधि स्टालिन पर बयान

गोयल ने उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की. उन्होंने सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे बयान किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देते.

एनडीए का विस्तार

इस समय एनडीए तमिलनाडु में अपनी ताकत बढ़ा रहा है. टीटीवी दिनाकरन की एएमएमके और पीएमके के शामिल होने से गठबंधन मजबूत हुआ है. यह सब प्रधानमंत्री मोदी की मदुरै रैली से कुछ दिन पहले हुआ है.

नेताओं की बैठक और एकजुटता
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले चेन्नई में एनडीए नेताओं की बैठक हुई. यह बैठक पलानीस्वामी के घर पर हुई, जिसमें बीजेपी विधायक वनथी श्रीनिवासन भी शामिल रहीं. इससे साफ हुआ कि पलानीस्वामी गठबंधन में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

मदुरै रैली पर नजर

वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि पलानीस्वामी एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं और पीयूष गोयल उनसे मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की मदुरै रैली तमिलनाडु चुनाव में बड़ा बदलाव लाएगी.

चुनावी तैयारी तेज
नेतृत्व तय होने और नए दलों के जुड़ने के बाद एनडीए ने डीएमके के खिलाफ अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है. आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति और ज्यादा गर्म होने की उम्मीद है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments