Tuesday, August 19, 2025
Homeशिक्षाकैम्ब्रिज डिक्शनरी में शामिल हुए इंटरनेट के नए ट्रेंडी शब्द, अब ‘स्किबिडी’...

कैम्ब्रिज डिक्शनरी में शामिल हुए इंटरनेट के नए ट्रेंडी शब्द, अब ‘स्किबिडी’ और ‘डिलूलू’ भी हैं अंग्रेजी का हिस्सा


भाषा हमेशा वक्त के साथ बदलती रही है. पहले लोग किताबों और अखबारों से नए शब्द सीखते थे, लेकिन अब इंटरनेट, सोशल मीडिया और मीम्स ही भाषा की असली प्रयोगशाला बन चुके हैं. इसका सबसे बड़ा सबूत हाल ही में तब मिला जब दुनिया की मशहूर कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने एक साथ 6,000 नए शब्द अपनी लिस्ट में जोड़ दिए. इनमें से कई शब्द सीधे-सीधे इंटरनेट की दुनिया से निकले हैं.

‘स्किबिडी’ से डिक्शनरी तक का सफर

कुछ साल पहले एक यूट्यूब सीरीज “Skibidi Toilet” वायरल हुई थी. उसमें बार-बार बोला जाने वाला यह अजीब-सा शब्द अब इतना पॉपुलर हो गया कि इसे लोग मज़ाक, तारीफ या बस यूं ही बोलने लगे. कभी इसका मतलब “कूल” होता है, तो कभी “अजीब” या फिर कभी कोई मतलब ही नहीं होता.

सोशल मीडिया पर इस शब्द की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि हॉलीवुड से लेकर पॉलिटिक्स तक में इसे इस्तेमाल किया जाने लगा. मशहूर सेलिब्रिटी किम कार्दशियन ने अपने गहनों पर “Skibidi Toilet” लिखवाया और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने तो अपने भाषण में मजाकिया अंदाज में कहा – “Delulu with no solulu.”

‘डिलूलू’ और बाकी नए शब्द

कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने जो नए शब्द जोड़े हैं, उनमें से कुछ युवाओं की रोज़मर्रा की भाषा का हिस्सा बन चुके हैं.

AI और सोशल मीडिया से निकले नए शब्द
कुछ महीने पहले ही कैम्ब्रिज ने एक और नया शब्द जोड़ा था – Slop. पहले इसका मतलब बचा हुआ खाना होता था. लेकिन अब इंटरनेट पर खराब क्वालिटी के कंटेंट के लिए इसका इस्तेमाल होने लगा है, खासकर वो कंटेंट जो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बना हो.

ये शब्द भी हुए शामिल

  • Green flag / Red flag – सोशल मीडिया पर अच्छे या बुरे गुणों को दिखाने के लिए.
  • Forever chemical – ऐसे हानिकारक केमिकल जो लंबे समय तक पर्यावरण में रहते हैं.
  • RAAC – हल्के कॉन्क्रीट का एक प्रकार, जिससे यूके की कई इमारतों की सुरक्षा पर सवाल उठे.

भाषा का बदलता चेहरा

  • कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के मुताबिक, सिर्फ इस साल 6,000 से ज्यादा नए शब्द डिक्शनरी में जोड़े गए हैं और पिछले साल करीब 3,200 नए शब्द शामिल हुए थे. इसका मतलब है कि अंग्रेज़ी अब पहले से कहीं ज्यादा तेजी से बदल रही है.
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे टिकटॉक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रोजाना पैदा होने वाले मीम्स और ट्रेंड्स अब भाषा का हिस्सा बन रहे हैं. जो शब्द कल सिर्फ मज़ाक या मीम थे, वे आज आधिकारिक डिक्शनरी में जगह बना रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- DSP सिराज, ग्रुप कैप्टन तेंदुलकर या लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी, जानिए सबसे बड़ी पोस्ट पर है कौन सा खिलाड़ी?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments