
केएल राहुल का जन्म कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ. बचपन से ही उन्हें क्रिकेट का शौक था. अक्सर मोहल्ले की गलियों में घंटों बल्ला-गेंद लेकर खेलते रहते थे. हालांकि उनके माता-पिता ने हमेशा कहा कि खेल जरूरी है, लेकिन पढ़ाई भी उतनी ही अहम है.

राहुल की शुरुआती पढ़ाई NITK इंग्लिश मीडियम स्कूल और उसके बाद सेंट एलॉयसियस कॉलेज, मंगलुरु से हुई. स्कूल के बाद राहुल ने बेंगलुरु का रुख किया और जैन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया.

यहां से उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कॉलेज की क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन किया. जैन यूनिवर्सिटी से पढ़े कई खिलाड़ी भारतीय टीम तक पहुंचे हैं, और राहुल भी उनमें से एक बने.

अब बात करते हैं संजू सैमसन की, जो केरल के त्रिवेंद्रम से ताल्लुक रखते हैं. संजू का बचपन भी क्रिकेट से जुड़ा रहा. उनके पिता पुलिस विभाग में थे और क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थे. उन्होंने बचपन से ही संजू को खेल की ओर प्रेरित किया.

संजू की स्कूली पढ़ाई सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल त्रिवेंद्रम से हुई. पढ़ाई के साथ-साथ वह क्रिकेट में भी लगातार सक्रिय रहे. मैदान पर उनके स्टाइलिश शॉट्स और विकेटकीपिंग की झलक स्कूल के दिनों में ही दिखाई देने लगी थी.

हाई स्कूल पूरी करने के बाद संजू ने मार इवानियोस कॉलेज, त्रिवेंद्रम से बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.) इन इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री ली.
Published at : 02 Sep 2025 06:59 AM (IST)