Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsकिसी जमाने में थी करीबी दोस्त, अब एक-दूसरे को मिटाने पर आतूर,...

किसी जमाने में थी करीबी दोस्त, अब एक-दूसरे को मिटाने पर आतूर, बीते 24 घंटों में कंबोडिया-थाईलैंड जंग हुआ भयावह


थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा के कई इलाकों में पिछले तीन दिन से जंग जारी है. बोडियाई सेना ने भारी हथियारों, फील्ड आर्टिलरी और बीएम-21 रॉकेट सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए लगातार बमबारी की. इस बीच भारत ने शनिवार (26 जुलाई 2025) को कंबोडिया में अपने नागरिकों को यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

एक समय में दोस्त थे थाईलैंड और कंबोडिया

थाईलैंड और कंबोडिया आज भले ही एक-दूसरे मिटाना चाह रहे हों, लेकिन एक समय में दोनों देशों के बीच काफी दोस्ती थी. कंबोडिया ने थाईलैंड की ओर से होने वाले जमीनी घुसपैठ को रोकने के लिए बारूद की सुरंगें बिछा दी है. इस वजह से थाईलैंड अब सिर्फ एयरस्ट्राइक कर रहा है. थाईलैंड की सेना ने 1.3 लाख लोगों को बॉर्डर क्षेत्र से हटाया है.

कंबोडिया ने किया रूसी BM-21 रॉकेट सिस्टम का इस्तेमाल

इस जंग में थाईलैंड को ज्यादा ताकतवार माना जा रहा था, लेकिन तभी कंबोडिया ने रूस के BM-21 सिस्टम का इस्तेमाल कर दुनिया को चौंका दिया. रूस के इस हथियार ने थाईलैंड में काफी तबाही मचाई है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें कंबोडिया की सेना को ओड्डार मीनचे प्रांत की सड़क पर रूसी BM-21 रॉकेट लॉन्चर के साथ देखा गया.

कंबोडियाई रक्षा मंत्रालय के अनुसार थाईलैंड की सेना ने ओडर मीनचे और प्रीआह विहेयर प्रांतों में कई स्थानों पर भारी हथियारों, एफ-16 लड़ाकू विमानों और क्लस्टर बमों का उपयोग किया.

संयुक्त राष्ट्र ने की संयम बरतने की अपील

इस संघर्ष ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी चिंता में डाल दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने और बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने की अपील की है. थाईलैंड ने कंबोडिया से लगी सभी जमीनी सीमाओं को सील कर दिया है और अपने नागरिकों को कंबोडिया छोड़ने की सलाह दी है.

थाईलैंड की सेना ने F-16 फाइटर जेट से कंबोडिया पर कई घातक हमले किए. इसके बाद कंबोडिया ने RM-70 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम से हमला किया और बीते 24 घंटे में थाईलैंड पर हावी हो गया. थाईलैंड की एयरफोर्स ने चेतावनी जारी की है कि लोग बॉर्डर से 20 से 40 किलोमीटर दूर रहें.

कंबोडिया की चोटियों पर थाईलैंड ने किया कब्जा

इस जंग का असर थाईलैंड की आंतरिक राजनीति पर भी पड़ रहा है. प्रधानमंत्री पेटोंगटर्न शिनावात्रा को 1 जुलाई को नैतिकता जांच के चलते निलंबित कर दिया गया था. थाईलैंड की सेना ने शुक्रवार देर रात को हमलाकर कंबोडिया की सीमा में घुसकर कई चोटियों पर कब्जा कर लिया.

ये भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान को कोई आपत्ति नहीं’, अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन तो सफाई में बोले इशाक डार



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments