भारत में क्रिकेटरों का जलवा सिर्फ स्टेडियम तक ही सीमित नहीं है. गेंद और बल्ले से मैदान पर देश का नाम रोशन करने वाले ये खिलाड़ी अब वर्दी पहनकर भी देश की सेवा कर रहे हैं. यह देखना गर्व की बात है कि क्रिकेट की दुनिया में लोकप्रियता हासिल करने के बाद ये सितारे पुलिस विभाग जैसी जिम्मेदार सेवाओं में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. खास बात यह है कि इस लिस्ट में पुरुष और महिला दोनों ही क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं.
मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम आज हर क्रिकेट प्रेमी जानता है. हैदराबाद की गलियों से निकला यह युवा क्रिकेटर कड़ी मेहनत और लगन से टीम इंडिया का अहम हिस्सा बना. उनकी स्विंग गेंदबाजी ने न सिर्फ कई बल्लेबाजों को परेशान किया बल्कि देश को कई यादगार जीत भी दिलाई. उनकी इस उपलब्धि और योगदान को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग में डीएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) की जिम्मेदारी सौंपी.
सिराज का यह सफर युवाओं के लिए प्रेरणा है. संघर्षों से शुरू होकर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने और फिर वर्दी पहनने तक की उनकी कहानी बताती है कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.
जोगिंदर शर्मा
2007 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल कौन भूल सकता है? आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने वाले जोगिंदर शर्मा आज भी लाखों फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. उस मैच में उनके शांत दिमाग और सटीक गेंदबाजी ने भारत को पहला टी-20 वर्ल्ड कप दिलाया था. क्रिकेट करियर के बाद जोगिंदर ने पुलिस सेवा को अपना करियर चुना. आज वे हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. क्रिकेट मैदान से लेकर पुलिस की वर्दी तक जोगिंदर की यात्रा इस बात का सबूत है कि देश की सेवा करने के कई रास्ते हैं और मेहनत से चुना गया हर रास्ता सम्मान दिलाता है.
दीप्ति शर्मा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. अपनी दमदार बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी से उन्होंने भारतीय महिला टीम को कई बार जीत की दहलीज तक पहुंचाया है. जनवरी 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए उन्हें डीएसपी नियुक्त किया. दीप्ति अब बल्ले के साथ-साथ वर्दी पहनकर भी देश का मान बढ़ा रही हैं. उनका यह कदम देश की युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा है कि सपने सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं हैं, मेहनत हर जगह आपको मुकाम दिला सकती है.
यह भी पढ़ें :भारत या पाकिस्तान किस देश के विदेश मंत्री हैं ज्यादा पढ़े-लिखे? जानें किसने कहां से ली है एजुकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI