
पासवर्ड
आज के डिजिटल वर्ल्ड में आपकी निजी जानकारियां जैसे कि ई-मेल, पासवर्ड आदि का डेटा लीक होना आम हो गया है। साइबर क्रिमिनल्स लगातार लोगों को नए तरीके से निशाना बना रहे हैं। यूजर्स को अपनी निजी जानकारियों को डिजिटल दुनिया में लीक होने से बचाने के लिए समय-समय पर पासवर्ड बदलना चाहिए। साथ ही, किसी भी अनजान ई-मेल, मैसेज आदि से बचना चाहिए। आपकी निजी जानकारियां साइबर अपराधियों के हाथ लगने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। आपको वित्तीय फ्रॉड, आइडेंटिटी थेफ्ट जैसे बड़े खतरों का सामना करना पड़ सकता है।
कैसे करें चेक?
आपके ई-मेल का पासवर्ड और डेटा लीक हुआ है या नहीं इसके बारे में आप खुद पता लगा सकते हैं ये बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले पता लगाएं कि आपका पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं? इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी वेबसाइट https://haveibeenpwned.com पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपना ई-मेल अड्रेस टाइप करके चेक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक जानकारी मिलेगी, जो बताएगा कि कब-कब आपके ई-मेल का पासवर्ड डेटा लीक का शिकार हुआ है। आप अपने ई-मेल का पासवर्ड बदलकर अपनी निजी जानकारियां हैकर्स के हाथों लगने से खुद को बचा सकते हैं।
- इसके अलावा आप Google Password Checkup टूल के जरिए भी अपने पासवर्ड को चेक कर सकते हैं। गूगल क्रोम के जरिए आप इस फीचर को यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Android स्मार्टफोन में गूगल अकाउंट पर जाना होगा। इसके बाद सिक्योरिटी और पासवर्ड मैनेजर पर जाना होगा। यहां आप अपने पासवर्ड को चेक कर सकते हैं। iPhone यूजर्स Apple iCloud KeyChain पासवर्ड मॉनिटरिंग टूल के जरिए पासवर्ड चेक कर सकते हैं।
- इन टूल्स के अलावा Mozila Firefox, Microsoft Edge जैसे वेब ब्राउजर में भी आपको अपने पासवर्ड को चेक करने का ऑप्शन मिल जाएगा। यही नहीं, LastPass, 1Password, Bitwarden और Keeper जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके पासवर्ड लीक होने पर अलर्ट वाले फीचर को यूज कर सकते हैं।
पासवर्ड लीक होने पर क्या करें?
अगर, आपको पता चल जाएगा कि पासवर्ड कहीं लीक हुआ है या नहीं तो आप सबसे पहले अपने ई-मेल अकाउंट का पासवर्ड बदलें। इसके बाद आप उन सभी अकाउंट्स का पासवर्ड बदलें, जहां लीक हुआ पासवर्ड यूज हुआ है। अपने सोशल मीडिया पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को इनेबल करें। इस तरह आपके अकाउंट में बिना आपको अप्रूवल के लॉग-इन नहीं किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें –
Android यूजर्स की मौज, अब पुराने फोन में भी मिलेगा Google Pixel 10 वाला ये खास फीचर