Tuesday, August 19, 2025
Homeव्यापारकल फोकस में रहेंगे इस एनर्जी कंपनी के शेयर, 324 करोड़ के...

कल फोकस में रहेंगे इस एनर्जी कंपनी के शेयर, 324 करोड़ के पार पहुंचा प्रॉफिट; रेवेन्यू में भी उछाल


Suzlon Energy Q1 Results: विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने 12 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 7.3 परसेंट बढ़कर 324.3 करोड़ रुपये हो गया. बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक, रिन्यूऐबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली का इस कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 302.3 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था. 

कंपनी का रेवेन्यू 3000 करोड़ के पार

कंपनी ने बताया कि कारोबारी साल 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 55 परसेंट बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2,021 करोड़ रुपये रहा. कुल मिलाकर पिछले साल की जून तिमाही के 2,044.35 करोड़ रुपये से बढ़कर कंपनी की आय इस साल की पहली तिमाही में 3,165.19 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

कंपनी ने बताया कि उसे इस तिमाही में 1 गीगावाट के ऑर्डर मिले, जिससे उसका कुल ऑर्डर बुक 5.7 गीगावाट का हो गया. पिछली 10 तिमाहियों में कंपनी के ऑर्डर बुक में लगातार इजाफा हो रहा है. साल की पहली तिमाही में भी कंपनी ने 444 मेगावाट की अपनी अब तक की सबसे अधिक डिलीवरी हासिल की है. 

EBITDA में भी आया सुधार

कंपनी के EBITDA में भी उछाल आया है, जो 62.4 परसेंट बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 368.3 करोड़ रुपये था. जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में EBITDA मार्जिन 19.1 परसेंट दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 18.2 परसेंट था. 

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन 

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजलॉन ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट गिरीश तांती ने कहा, ”C&I और PSU कस्टमरों की बढ़ती डिमांड, साथ ही ऑर्डर रिपीट होने का बेस मजबूत होना, सुजलॉन के टेक्नोलॉजिकली आगे रहने और ऑर्डर पूरा करने के प्रति भरोसे को दर्शाता है.”

इधर, UBS एक्सिस सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और MOFSL ने हाल ही में इस शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है. यूबीएस ने सुजलॉन एनर्जी के लिए 78 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. जबकि एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि अगले 3-6 महीनों में कंपनी का शेयर 72 रुपये के लेवल को छू लेगा.

जेएम फाइनेंशियल ने भी इसके लिए 81 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. जबकि MOFSL ने इसके लिए 82 रुपये टारगेट प्राइस तय किया है. सोमवार को बीएसई पर इसके शेयर 2.11 परसेंट की बढ़त के साथ 64.68 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

Hindustan Aeronautics Limited ने किया Q1 नतीजे का ऐलान, 4 परसेंट तक गिरा कंपनी का मुनाफा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments