Saturday, January 17, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीकरोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार की नई चेतावनी, तुरंत कर लें...

करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार की नई चेतावनी, तुरंत कर लें ये काम, वरना हैक हो जाएगा फोन


android smartphone warning, CERT In- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वार्निंग

करोड़ों एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने नई चेतावनी जारी की है। गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी विंग CERT-In ने ये वार्निंग जारी की है। कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने अपनी चेतावनी में एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आई नई गड़बड़ी का जिक्र किया है। एजेंसी की तरफ से जारी नोट CIVN-2026-0016 के मुताबिक, स्मार्टफोन के डॉल्वी ऑडियो फीचर में यह गड़बड़ी देखी गई है, जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं।

सरकार की चेतावनी

CERT-In ने अपनी चेतावनी में कहा कि डॉल्वी ऑडियो के आर्बटरी कोड में पाई गई इस गड़बड़ी का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के फोन में मेलवेयर इंजेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद उनके स्मार्टफोन से निजी डॉक्यूमेंट्स, बैंक डिटेल्स आदि की चोरी कर सकते हैं। सरकार की चेतावनी में कहा गया है कि गूगल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर यूज होने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट्स इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को ध्यान देने की जरूरत है।

सरकारी एजेंसी ने इस गड़बड़ी को हाई रिस्क रिमोड कोड एक्जीक्यूशन कहा है और इसकी वजह से डिवाइस की मेमोरी को प्रभावित किया जा सकता है। चेतावनी में कहा गया है कि एंड्रॉइड एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट वॉच, टैबलेट और स्मार्ट टीवी में यूज किया जाता है। इसके एग्जीक्यूशन वाली गड़बड़ी की वजह से हैकर्स यूजर्स के डिवाइस का रिमोट एक्सेस ले सकते हैं।

एंड्रॉइड यूजर्स को दी सलाह

सरकार ने अपनी चेतावनी में करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स को सलाह देते हुए कहा कि वो अपने डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अपडेट कर लें ताकि इससे होने वाले रिस्क से बचा जा सके। यह गड़बड़ी पिछले साल अक्टूबर में डिटेक्ट हुई थी। इसके बाद से गूगल ने कई अपडेट्स रिलीज किए हैं, जिसकी वजह से इस गड़बड़ी को दूर किया जा सकता है। जनवरी 2026 के सिक्योरिटी पैच में एंड्रॉइड डिवाइस की इस गड़बड़ी को फिक्स किया गया है।

FAQs

1. क्या ये चेतावनी सिर्फ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है?


Ans. नहीं, सरकार की ये चेतावनी स्मार्टफोन के अलावा, टैबलेट, स्मार्ट वॉच और स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए है। एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले सभी डिवाइसेज के लिए ये वार्निंग जारी की गई है।

2. क्या अपडेट करने से यह दिक्कत दूर हो जाएगी?

Ans. सरकार के एडवाइजरी के मुताबिक, अगर आप अपने डिवाइस को लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट करते हैं तो ये दिक्कत दूर हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Amazon-Flipkart नहीं, यहां सबसे सस्ता मिलेगा iPhone 16 Plus, फटाफट चेक करें डील





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments