Tuesday, November 25, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीकरोड़ों मोबाइल यूजर्स को DoT की चेतावनी, नाम पर जारी सिम कार्ड...

करोड़ों मोबाइल यूजर्स को DoT की चेतावनी, नाम पर जारी सिम कार्ड का ‘misuse’ पहुंचाएगा जेल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती


DoT, SIM Card, TRAI- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
दूरसंचार विभाग की चेतावनी

देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए दूरसंचार विभाग यानी DoT ने नई चेतावनी जारी की है। सोमवार को दूरसंचार विभाग ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि किसी के नाम पर जारी सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल उन्हें जेल पहुंचा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, किसी यूजर के नाम जारी सिम कार्ड का इस्तेमाल अगर किसी तरह से साइबर फ्रॉड या अन्य गैरकानूनी काम के लिए किया जाएगा तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

DoT की चेतावनी

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने मोबाइल यूजर्स को सलाह और चेतावनी देते हुए कहा कि अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किसी भी ऐसे डिवाइस में न करें जिसका IMEI नंबर टेंपर किया गया हो। मोबाइल यूजर्स को दी गई चेतावनी में दूरसंचार विभाग ने कहा कि अगर कोई यूजर ऐसे किसी मॉडम, मॉड्यूल, सिम बॉक्स जैसे डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, जिसका IMEI नंबर टेंपर किया गया है तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है।

दूरसंचार विभाग ने यूजर्स को सलाह देते हुए कहा कि उनके नाम पर जारी सिम कार्ड का इस्तेमाल किसी ऐसे डिवाइस में करने से बचना चाहिए, जिसका IMEI नंबर टेंपर किया गया है। ऐसे सिम कार्ड धारकों को भी फ्रॉड यानी फर्जीवाड़े में शामिल माना जाएगा। दूरसंचार विभाग का कहना है कि अगर किसी यूजर के नाम पर जारी सिम कार्ड का इस्तेमाल इन डिवाइस में करके साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाएगा तो सिम कार्ड के ओरिजिनल यूजर पर कार्रवाई की जाएगी।

यूजर्स को दी सलाह

इसके अलावा दूसरंचार विभाग ने मोबाइल यूजर्स को किसी भी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट्स का इस्तेमाल करने से मना किया है, जो कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (CLI) को मोडिफाई कर सकते हैं। नए टेलीकॉम एक्ट 2023 के मुताबिक, ऐसे किसी भी मामले में भारी जुर्माने और जेल का प्रावधान किया गया है। जिनके नाम पर सिम कार्ड जारी किया गया है उनपर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना और 3 साल तक की जेल या दोनों कार्रवाई की जा सकती है।

IMEI टेंपरिंग के लिए नए टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियम 2024 में कहा गया है कि अगर कोई भी IMEI यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी का गलत तरीके से इस्तेमाल करता है या उसे बदलता है तो उनपर भारी जुर्माने और जेल का प्रावधान है। दूरसंचार विभाग ने साथ ही, यूजर्स को यह भी सलाह दी है कि वो अपने फोन या अन्य डिवाइस के IMEI को संचार साथी ऐप या पोर्टल के जरिए वेरिफाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

55 इंच के LED Smart TV पर तगड़ी डील, मिल रहा 74% तक का बंपर डिस्काउंट





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments