Sunday, January 11, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीकरोड़ों इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए चिंता की खबर! लीक हो गया आपका...

करोड़ों इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए चिंता की खबर! लीक हो गया आपका पर्सनल डेटा? Meta ने क्या कहा-जानें


Instagram Data Breach- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
इंस्टाग्राम डेटा ब्रीच

Instagram Data Breach News: युवाओं का पसंदीदा फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इस समय चर्चा के घेरे में है और इसकी वजह है कथित तौर पर इसके करोड़ों यूजर्स का डेटा लीक होने की खबर। करीब 17.5 मिलियन यानी 1.76 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा लीक हो गया है-ये दावा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कंपनी मैलवेयरबाइट्स (Malwarebytes) की तरफ से किया गया था। इस खबर के आते ही करोड़ों इंस्टाग्राम यूजर्स को चिंता हो गई है और अगर आप भी ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करते हैं तो आपको इसके बारे में जानना चाहिए।

मैलवेयरबाइट्स की तरफ से आरोप क्या हैं?

साइबर सेफ्टी फर्म मैलवेयरबाइट्स की तरफ से आरोप लगाया गया कि एक डेटा ब्रीच के चलते 17.5 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर्स का सेंसेटिव डेटा और जरूरी जानकारी लीक हो गई हैं, इसमें खास तौर पर इंस्टाग्राम के यूजर्स का यूजरनेम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर और फिजिकल एड्रेस यानी घर के पते शामिल हैं। लगभग 17.5 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर्स से संबंधित जानकारी डार्क वेब पर बेचा जा रहा है।  मैलवेयरबाइट्स के इस आरोप के  बाद यह मामला ज्यादा चर्चा में आया। फर्म के मुताबिक डेटा में कथित तौर पर यूजर नेम, ईमेल पते, फोन नंबर और कुछ मामलों में पते भी शामिल थे।

साइबर क्रिमिनल्स कर सकते हैं गलत यूज

कंपनी ने आगे कहा कि यह डेटा डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और साइबर क्रिमिनल्स इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। मैलवेयरबाइट्स ने अपने यूजर्स को भेजे गए एक ईमेल में बताया कि उसने नियमित डार्क वेब स्कैन के दौरान इस उल्लंघन का पता लगाया और यह 2024 में इंस्टाग्राम एपीआई के लीक होने से जुड़ी एक संभावित घटना से जुड़ा हुआ है।

डेटा लीक की खबरों और डर की वजह क्या थी?

पिछले हफ्ते कई अलग-अलग रीजन के कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें बिना रिक्वेस्ट के पासवर्ड रीसेट की जानकारी हासिल हुईं। ऊपर बताए गए दावों की वजह से भी यह अटकलें मजबूत होती रहीं कि इंस्टाग्राम में एक बड़ा डेटा लीक हुआ है, जिसके चलते यूजर्स ने अपने पासवर्ड बदल दिए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खास तौर से X पर अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए।

Meta ने क्या जवाब दिया है?

मेटा के प्रवक्ता ने डेटा लीक के दावों को खारिज कर दिया। हिंदुस्तान टाइम्स को जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने उस समस्या की पहचान कर उसे ठीक कर दिया है जिसकी वजह से कोई बाहरी पार्टी कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए पासवर्ड रीसेट ईमेल भेज रहा था। मेटा ने साफ किया कि इस एक्टिविटी में उसके सिस्टम या यूजर्स के अकाउंट तक अनऑथराज्ड पहुंच शामिल नहीं थी। मेटा प्रवक्ता ने ये भी कहा,”हमने उस समस्या को ठीक कर दिया है जिसकी वजह से कोई बाहरी पार्टी कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए पासवर्ड रीसेट ईमेल भेज पा रहा था। हमारे सिस्टम में कोई ब्रीच नहीं हुआ है और लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित हैं।” मेटा ने आगे कहा कि जिन यूजर्स को ऐसे ईमेल मिले हैं, वे उन्हें अनदेखा कर सकते हैं और हुई परेशानी के लिए माफी मांगी।

यूजर्स को क्या करना चाहिए?

हालांकि मेटा का कहना है कि कोई डेटा लीक नहीं हुआ है, लेकिन साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स आमतौर पर यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह देते हैं। यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने, अनचाहे ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचने और रेगुलर रूप से अकाउंट सेफ्टी सेटिंग्स की समीक्षा करने के लिए कहा जाता है। एहतियात के तौर पर पासवर्ड बदलने की भी रिकमंडेशन दी जाती है, खासकर अगर इसी तरह के ईमेल मिले हो तों।

ये भी पढ़ें

 10,000mAh की दमदार बैटरी वाला फोन जल्द, कीमत होगी इतनी कम कि ललचा जाएंगे आप     





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments