
एलन मस्क ग्रोक एआई
एलन मस्क का Grok एआई चैटबॉट यूजर्स के लिए ‘सिरदर्द’ बन गया है। ये यूजर्स की हर छोटी-बड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक कर रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि X का यह इंटिग्रेटेड चैटबॉट किसी भी यूजर की निजी जानकारी लीक कर सकता है। इनमें वो भी जानकारियां शामिल हैं, जो किसी भी हाल में सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं होना चाहिए। इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि ग्रोक एआई सेलिब्रिटीज से लेकर आम यूजर्स की जानकारियां भी शेयर कर देता है, जिनमें घर के अड्रेस से लेकर फैमिली डिटेल्स तक शामिल हैं।
GrokAI से डेटा लीक!
Futurism नाम की संस्था द्वारा की गई जांच में पाया गया कि यह टूल किसी भी यूजर की निजी जानकारी लीक कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब एक X यूजर ने Barstool Sports के फाउंडर डेव पोर्टनॉय का पता पूछा तो इसने आसानी से बता दिया। रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये कही गई है कि Grok चैटबॉट किसी भी नॉन-पब्लिक हस्ती के लिए यह काम आसानी से कर सकता है।
फ्यूचरिज्म की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान पाया गया कि ग्रोक एआई के फ्री वेब वर्जन में नाम, पता जैसे प्रॉम्प्ट एंटर करने पर यह यूजर की निजी जानकारी उपलब्ध करा देता है। इन्वेस्टिगेशन के दौरान 33 रैंडम नामों में से चैटबॉट ने 10 का सही अड्रेस बता दिया। वहीं, सात जवाब भी सही निकले लेकिन उनके अड्रेस पुराने निकले। वहीं, चार ऐसे भी जवाब थे, जिनमें ऑफिस का पता शामिल था।
साइबर फ्रॉड का खतरा
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रिमिनल्स Grok AI का इस्तेमाल करके किसी के घर का पता लगाकर उसका पीछा कर सकते हैं। यह उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि ग्रोक ने कथित तौर पर यूजर्स को आंसर A और आंसर B का विकल्प भी दिया, जिनमें फोन नंबर से लेकर घर के अड्रेस तक शामिल थे।
एलन मस्क के इस एआई टूल की वजह से सबसे बड़ी टेंशन ये है कि जब इससे किसी का अड्रेस पूछते हैं तो भी ये उनका फोन नंबर, ई-मेल आईडी समेत फैमिली डिटेल्स और उनके लोकेशन की जानकारी जेनरेट कर देता है। फ्यूचिरिज्म का यह इन्वेस्टिगेशन एलन मस्क के लिए बड़ी चुनौती खड़ा कर सकता है और Grok पर बैन भी लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें –
BSNL का 50 दिन वाला प्लान बना यूजर्स की पसंद! कम खर्च में मिल रहे इतने फायदे
Samsung Galaxy S24 Ultra हो गया इतना सस्ता, फ्लिपकार्ट सेल में फिर हुआ बड़ा प्राइस कट


