
एप्पल आईओएस 26 अपडेट
iOS 26 Update Trend: एप्पल ने iOS 26 अपडेट सितंबर 2025 में ग्लोबल रूप से जारी किया गया था और तब से Apple ने iOS 26.2 वर्जन तक बाजार में अवेलेबल करा दिए हैं। iPhone यूजर्स आमतौर पर लेटेस्ट iOS वर्जन में तेजी से अपग्रेड करते हैं, लेकिन 2025-26 में एक अलग ट्रेंड देखने को मिला है क्योंकि कई यूजर्स iPhone 11 और बाद के मॉडलों के लिए iOS 26 वर्जन के बड़े डिजाइन बदलावों को अभी तक पूरी तरह से एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं। WWDC 2025 कीनोट के दौरान हुए बड़े खुलासे से पता चलता है कि लोग नए iOS वर्जन को आजमाने के लिए उत्साहित थे, लेकिन 2026 की शुरुआत आते-आते ज्यादातर रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि शुरुआती उत्साह कम हो गया है।
iOS 26 अपडेट सामान्य रुझान नहीं दिखा रहे हैं
Apple सालों से इंस्टेंट अपग्रेड दर की बात करता रहा है, लेकिन iOS 26 ने iPhone यूजर्स के बीच एक अलग ही ट्रेंड दिखाई है। StatCounter से मिले आंकड़ों के मुताबिक, केवल कुछ ही डिवाइसों में iOS 26 अपडेट इंस्टॉल किया गया है और यह संख्या पिछले सालों में इसी अवधि के लिए Apple द्वारा दर्ज किए गए ऐवरेज से कम है।
ऑफिशियल रिलीज के चार महीने बाद सिर्फ 15% आईफोन यूजर्स ने अपनाया iOS 26 अपडेट
आंकड़ों की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक ऑफिशियल रिलीज के चार महीने बाद भी केवल 15 परसेंट आईफोन यूजर्स ने ही iOS 26 अपडेट इंस्टॉल किया है। यह 2025 की तुलना में काफी बड़ी गिरावट है, जब लगभग 63 परसेंट आईफोन यूजर्स iOS 18 अपडेट इंस्टॉल करने के लिए तैयार थे।
क्यों हो रहा है ऐसा-क्या बन सकती है वजह
2025 के आंकड़े वास्तव में पिछले कई साल में Apple के सबसे कम हैं और कई लोगों का मानना है कि iOS 26 के डिजाइन में हुए बदलाव और लिक्विड ग्लास इंटरफेस की वजह से अपग्रेड की दर उम्मीद से कम रही। Apple ने ऑफिशियल तौर पर डिजाइन से जुड़ी चिंताओं को स्वीकार नहीं किया है लेकिन हाल ही में आए iOS 26 अपडेट और यूजर इंटरफेस (UI) में किए गए बदलावों से पता चलता है कि कंपनी ने यूजर्स की तरफ से सामना की जा रही दिक्कतों को दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
यूजर्स ने iOS 26 अपडेट में बग्स की बात की
यूजर इंटरफेस से जुड़ी दिक्कतों के अलावा, कई लोगों ने iOS 26 अपडेट में बग्स की बात की है, जिससे पूरा एक्सपीरिएंस अस्थिर हो गया है और वे चाहते हैं कि Apple अपग्रेड करने से पहले इस गड़बड़ी को ठीक करे। Apple की तरफ से यूजर्स को iOS 26 अपडेट इंस्टॉल करने के लिए मजबूर करने से भी ज्यादा मदद नहीं मिली है और उनमें से कुछ अपनी मर्जी से iOS 18 वर्जन पर ही बने रहे हैं। हालांकि ये लंबे समय तक उनके लिए ऑप्शन नहीं रह सकता है।
ये भी पढ़ें


