Saturday, July 26, 2025
HomeBreaking Newsऋषभ पंत ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मैनचेस्टर टेस्ट...

ऋषभ पंत ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मैनचेस्टर टेस्ट में टूटे अंगूठे से खेली शानदार पारी


Rishabh Pant Historic Inning: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर के मैदान पर ऐतिहासिक पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन पंत के पैर के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके चलते रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. मैच के दूसरे दिन पंत फिर एक बार बल्लेबाजी करते उतरे, तब उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत एक सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

ऋषभ पंत ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 75 गेंदों में 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में ये पांचवीं फिफ्टी लगाई. इसी के साथ पंत एक सीरीज में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के दिग्गज खिलाड़ी फारुख इंजीनियर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था.

  • भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी फारुख इंजीनियर ने 1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ ही एक ही सीरीज में चार फिफ्टी लगाई थीं.
  • भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर एमएस धोनी दो बार ये कारनामा कर चुके हैं. धोनी ने पहली बार 2008-09 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार अर्धशतक जड़े थे. वहीं दूसरी बार 2014 में इंग्लैंड के ही खिलाफ चार फिफ्टी लगाई थीं.
  • अब भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने इस सीरीज में चौथे टेस्ट की पहली पारी तक ही पांच फिफ्टी लगा दी हैं. अब इस सीरीज में पंत के पास तीन पारी बाकी हैं. पंत अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर बना सकते हैं.

पंत के अंगूठे में लगी चोट

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद पर पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. पंत स्वीप शॉट लगा रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले पर लगने की जगह उनके अंगूठे पर जा लगी. ऋषभ पंत इस चोट के दर्द से तिलमिला गए. पंत को रिटायर्ड हर्ट होकर जाना पड़ा. पंत का मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन वो लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने आए और एक ऐतिहासिक अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें

BAN vs PAK 3rd T20I: क्या क्लीन स्वीप से बच पाएगा पाकिस्तान? जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments