Friday, July 18, 2025
HomeBreaking Newsउत्तर भारत में झमाझम बारिश, दिल्ली वासियों को करना पड़ेगा इंतजार, जानिए...

उत्तर भारत में झमाझम बारिश, दिल्ली वासियों को करना पड़ेगा इंतजार, जानिए कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल


Delhi-NCR Weather Update: बारिश की भविष्यवाणी के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में अब तक बारिश की कम ही फुहार गिरी है.बीच-बीच में बादलों की आवाजाही जरूर हो रही है, लेकिन बादल बरस नहीं रहे. तेज धूप और उमस के कारण लोग गर्मी से परेशान हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है.

उत्तर भारत के कई हिस्सों में झमाझम बारिश
उत्तर भारत के कई हिस्सों जैसे यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू में लगातार भारी बारिश हो रही है. इन राज्यों में बारिश का सिलसिला बना हुआ है और कुछ इलाकों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

नदियों का उफान- प्रयागराज, वाराणसी और पटना में हालात गंभीर
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, और बिहार में नदियां उफान पर हैं. प्रयागराज और वाराणसी में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वाराणसी में गंगा ने सभी घाटों की आखिरी सीढ़ियों तक दस्तक दे दी है. बिहार में पटना समेत करीब 20 जिलों में गंगा और अन्य नदियों की बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम बिहार और उत्तर प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है, जिससे राजस्थान के पूर्वी भागों में 17 जुलाई से भारी बारिश की संभावना है. बीकानेर संभाग में अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि जोधपुर संभाग में सिर्फ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.

अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
जम्मू और कश्मीर सूचना विभाग ने बताया कि भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा गुरुवार को पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से स्थगित कर दी गई है. दोनों मार्गों पर हुए नुकसान की मरम्मत के लिए सीमा सड़क संगठन ने भारी संख्या में कर्मियों और मशीनों को तैनात किया है, ताकि शुक्रवार से यात्रा दोबारा शुरू की जा सके.

केरल में लैंडस्लाइड और जलभराव, रेड अलर्ट जारी
लगातार बारिश के कारण केरल के कोझिकोड जिले में भूस्खलन हुआ और कई घरों में पानी घुस गया. कासरगोड जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. IMD ने कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया है. कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में 19-20 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी है.

उत्तराखंड में भी तेज बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल समेत 5 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 7 दिनों में देहरादून में तेज बारिश हो सकती है, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments