Monday, December 29, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाइस Mutual Fund स्कीम ने ₹10 लाख को बना दिया ₹66 लाख,...

इस Mutual Fund स्कीम ने ₹10 लाख को बना दिया ₹66 लाख, चेक करें डिटेल्स


mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, sip, mutual funds sip, small cap funds, small cap funds,- India TV Paisa

Photo:INDIA TV REPORTER सांकेतिक तस्वीर

Mutual Fund Scheme: भारतीय शेयर बाजार में इस साल जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 2025 में बहुत कम या लगभग न के बराबर ही ऐसे मौके आए जब बाजार में लंबे समय के लिए स्थिरता देखने को मिली। हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि 2025 की पहली छमाही के मुकाबले दूसरी छमाही में बेहतर कारोबार दिखा। म्यूचुअल फंड्स सीधे तौर पर शेयर बाजार में होने वाले कारोबार से जुड़े हुए हैं। ऐसे में, शेयर बाजार में की अस्थिरता ने निवेशकों के म्यूचुअल फंड्स पोर्टफोलियो को भी अस्थिर कर दिया। लेकिन, इस साल कई स्कीम्स ने पोर्टफोलियो को गिरते बाजार में भी संभाल कर रखा। आज हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों के 10 लाख रुपये को 66 लाख रुपये बना दिए।

इस साल के खराब प्रदर्शन के बावजूद 10 साल में बंपर रिटर्न

Nippon India Small Cap Fund के लिए ये साल काफी बुरा रहा और इसने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया। AMFI के डेटा के मुताबिक, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 8.33 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया। 1 साल के नेगेटिव रिटर्न के बावजूद, ये फंड पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दे चुका है। निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 20.81 प्रतिशत, पिछले 5 साल में 28.17 प्रतिशत और पिछले 10 साल में 20.72 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस हिसाब से, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 साल पहले किए गए 10 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को करीब 65.73 लाख रुपये का भारी-भरकम फंड बना दिया।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड की मौजूदा होल्डिंग्स में बड़े नाम शामिल

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड की मौजूदा होल्डिंग्स में करीब 235 कंपनियां शामिल हैं। इस फंड की प्रमुख होल्डिंग कंपनियों में एमसीएक्स, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, करुर वैश्य बैंक, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, अपार इंडस्ट्रीज, टीडी पावर सिस्टम्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक जैसे नाम शामिल हैं। निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का सबसे ज्यादा पैसा इंडस्ट्रियल स्टॉक्स में लगा है। इसके अलावा, इस फंड का एक बड़ा हिस्सा फाइनेंशियल, मटेरियल्स, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी स्टॉक्स में भी लगा हुआ है।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments