Multibagger penny stock: अमेरिकी ट्रेड वॉर, रूस-यूक्रेन और इजरायल-ईरान युद्ध के चलते दुनिया समेत भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक साल में बड़ा उतार-चढ़ाव रहा है। इसके चलते अधिकांश निवेशकों को नुसकान उठाना पड़ा है। हालांकि, इस बुरे दौर में कई ऐसे स्टॉक ऐसे रहे हैं, जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हम आज वैसे ही एक स्टॉक के बारे में बता रहे हैं। कंपनी का नाम हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर की कीमत जून 2020 में ₹0.12 थी। अब BSE पर ₹39.19 पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 5 साल पहले ₹1 लाख निवेश किया होगा तो वह आज ₹3.32 करोड़ के मालिक होगा। इस पेनी स्टॉक ने पांच साल में 33,075% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
YTD में निवेशकों को हुआ नुकसान
पिछले एक साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई लेकिन पिछले छह महीनों में इनमें 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। वर्ष-दर-वर्ष (YTD) प्रदर्शन के आधार पर यह शेयर 2025 की शुरुआत से 25.59 प्रतिशत से अधिक गिरकर ₹53.43 से 39.19 रुपये पर आ गया है।
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स Q4 परिणाम
कंपनी के शुद्ध लाभ में लगभग 69% की तीव्र गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹53.93 करोड़ से घटकर ₹16.78 करोड़ रह गया।
कोर रियल एस्टेट परिचालन से इसका राजस्व भी 46% की उल्लेखनीय गिरावट के साथ वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹249 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹464 करोड़ था। शुक्रवार, 30 मई 2025 को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर ₹0.20 प्रति शेयर का अंतिम लाभांश घोषित किया।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।