Wednesday, July 9, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाइस सरकारी कंपनी को मिला 2298 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस,...

इस सरकारी कंपनी को मिला 2298 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस, शेयर बाजार को दी गई जानकारी


new india assurance, insurance company, general insurance, general insurance company, government ins

Photo:FREEPIK गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

पब्लिक सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को टैक्स अधिकारियों से 2298 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी ने गुरुवार रात को ये जानकारी दी। सरकारी बीमा कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि माल एवं सेवा कर (GST) डिमांड का ये कारण बताओ नोटिस उसे मुंबई-दक्षिण और महाराष्ट्र राज्य के एडिशनल कमिश्नर ऑफिस से मिला है। नोटिस में अप्रैल, 2018 से लेकर मार्च, 2023 तक के 5 वित्त वर्षों के लिए इतनी बड़ी रकम के जीएसटी की मांग की गई है। 

नोटिस का विस्तृत जवाब दाखिल करने की तैयारी शुरू

2298 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस मिलने के बाद न्यू इंडिया एश्योरेंस ने कहा कि वे अपने टैक्स सलाहकारों की राय के आधार पर तय समय के भीतर इस नोटिस का विस्तृत जवाब दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी इंश्योरेंस कंपनी ने भरोसा जताया कि उसका पक्ष गुण-दोष के आधार पर काफी मजबूत है। बताते चलें कि न्यू इंडिया एश्योरेंस कई तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स जैसे- मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, क्रेडिट इंश्योरेंस, पर्सनल एक्सिडेंट आदि बेचती है।

गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

गुरुवार को न्यू इंडिया एश्योरेंस के शेयर बीएसई पर 4.45 रुपये (2.34%) की बड़ी गिरावट के साथ 185.80 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बुधवार को 190.25 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर गुरुवार को अच्छी बढ़त के साथ 192.10 रुपये के भाव पर खुले थे। हालांकि, कारोबार शुरू होने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। कल कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 185.00 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 192.15 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे।

52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं स्टॉक

BSE 500 इंडेक्स में लिस्ट न्यू इंडिया एश्योरेंस के शेयर अभी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 309.90 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 135.05 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, इस सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 30,619.84 करोड़ रुपये है। 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments