Tuesday, August 19, 2025
Homeव्यापारइस कंपनी का पहली तिमाही में बढ़ा 45 प्रतिशत मुनाफा, शेयर धारकों...

इस कंपनी का पहली तिमाही में बढ़ा 45 प्रतिशत मुनाफा, शेयर धारकों के लिए बड़ा ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट


IRB Infrastructure dividend Q1 Resuts: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने जारी करते हुए बताया है कि उसे इस बार मुनाफे में करीब 44.6 प्रतिशत का जबरदस्त इज़ाफा हुआ है. यानी पिछले साल की समान अवधि के दौरान मुनाफा जहाँ 140 करोड़ रुपये था, वह अब बढ़कर 202.4 करोड़ रुपये हो चुका है.

पहली तिमाही में दमदार प्रदर्शन

हाइवे डेवलपमेंट कंपनी के तिमाही नतीजों में यह शानदार प्रदर्शन मज़बूत टोल कलेक्शन के दम पर संभव हो पाया है. इसके बाद कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए 0.07 रुपये प्रति शेयर यानी 7 प्रतिशत अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 

कंपनी की तरफ से इसके लिए रिकॉर्ड डेट इस महीने की 29 तारीख तय की गई है और डिविडेंड का भुगतान अगले महीने यानी 12 सितंबर तक किया जाएगा. आईआरबी के सीएमडी वीरेन्द्र म्हैसकर का कहना है कि 80 हजार करोड़ रुपये का एसेट बेस कंपनी को मज़बूत टोल वृद्धि दे रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की दमदार जीडीपी ग्रोथ और पीपीपी मॉडल पर सरकार के ज़ोर की वजह से आईआरबी आने वाले प्रोजेक्ट्स और मौजूदा संपत्तियों के ज़रिए आगे और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए बिल्कुल तैयार है.

कंपनी के मार्जिन में कमी

गौरतलब है कि आईआरबी और इसके प्राइवेट InvIT ने पहली तिमाही के दौरान टोल से 1,680 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले साल समान अवधि में 1,555 करोड़ रुपये थी. यानी पिछले साल के मुकाबले लगभग 8 प्रतिशत अधिक. कंपनी का मार्जिन इस साल 45.35 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल यह 46.25 प्रतिशत था, यानी इसमें थोड़ी कमी आई है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments