Saturday, August 16, 2025
Homeव्यापारइन 10 शेयरों ने बीते एक साल में निवेशकों को बना दिया कंगाल, जानिए-...

इन 10 शेयरों ने बीते एक साल में निवेशकों को बना दिया कंगाल, जानिए- किस शेयर में कितने लुट गए


Stock Market News: वैश्विक स्तर पर आई आर्थिक उथल-पुथल ने साल 2025 में शेयर बाजार को गंभीर रूप से प्रभावित किया. हालांकि साल के दूसरे भाग में बाजार ने कुछ हद तक रिकवरी की, लेकिन तब तक कई ऐसे शेयर थे जिन्होंने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया. पहले जिन कंपनियों के स्टॉक्स साल भर में पैसे दोगुना कर देते थे, वे अब जबरदस्त गिरावट के शिकार हो गए, जिससे निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए.

कई कंपनियों के निवेशक कंगाल

इस साल निफ्टी पर सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 शेयरों में शामिल हैं: टाटा टेली (TTML), जिसमें करीब 45 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके बाद टाटा मोटर्स के शेयर 42 प्रतिशत तक टूट गए. फैशन और रिटेल ब्रांड वेस्टसाइड और जूडियो के लिए चर्चित ट्रेंट लिमिटेड का स्टॉक 40 प्रतिशत नीचे आ गया. टाटा एलेक्सी में 33 प्रतिशत, वोल्टास में 32 प्रतिशत, और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में भी 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा टाटा केमिकल्स 25 प्रतिशत, ताज जीवीके 22 प्रतिशत, टाटा कम्युनिकेशंस 21 प्रतिशत और टाटा पावर के शेयरों में 20 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली.

गौर करने वाली बात यह है कि ट्रेंट लिमिटेड, जिसने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को लगभग 800 प्रतिशत का रिटर्न दिया था, वह इस साल 30 से 40 प्रतिशत तक गिर चुका है.

साल 2008 के बाद टाटा की इस कंपनी में बड़ी गिरावट

इसी तरह, देश की प्रमुख आईटी कंपनी टीसीएस को भी साल 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है. इस साल कंपनी के शेयर में 25 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इसके पीछे मुख्य वजह कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट, वैश्विक मंदी की आशंका और क्लाइंट्स द्वारा खर्च में कटौती रही. टीसीएस ने इस साल करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की और स्टाफ के वेतनवृद्धि (increment) को भी टाल दिया था. हालांकि बाद में आंतरिक मेल के जरिए यह स्पष्ट किया गया कि कंपनी 80 प्रतिशत स्टाफ को इंक्रीमेंट देगी.

कुल मिलाकर, 2025 उन निवेशकों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ जिन्होंने इन कंपनियों में बड़ा भरोसा दिखाया था. यह साल इस बात की याद दिलाता है कि शेयर बाजार में रिटर्न जितने तेज हो सकते हैं, रिस्क भी उतना ही बड़ा होता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल नहीं ली कोई सैलरी, कोरोना से पहले 15 करोड़ था सालाना वेतन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments