Sunday, July 13, 2025
HomeBreaking Newsइन लोगों का नहीं बनता आयुष्मान कार्ड, कहीं आप भी लिस्ट में...

इन लोगों का नहीं बनता आयुष्मान कार्ड, कहीं आप भी लिस्ट में तो नहीं


स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद अहम पहलू होता है. सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता होती है. क्योंकि बीमारियों में लोगों के अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं इसलिए लोग इस तरह की मुश्किलों के लिए पहले ही तैयार रहना पसंद करते हैं. बहुत से लोग इसके लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं ताकि उन्हें अचानक से इलाज में पैसे खर्च न करने पड़ जाए. 

लेकिन सभी लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह हेल्थ इंश्योरेंस ले सके. ऐसे लोगों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना फायदा देती है. जिसके तहत आयुष्मान कार्ड के जरिए लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है. लेकिन इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. इन लोगों का नहीं बनता आयुष्मान कार्ड. जान लें कहीं आपका भी तो नाम इनमें शामिल नहीं.  

किन लोगों का नहीं बनता आयुष्मान कार्ड?

हर कोई आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं उठा सकता. यह योजना खासतौर पर गरीब और कमजोर वर्ग के लिए बनाई गई है. ऐसे लोग जो इनकम टैक्स भरते हैं. जिनके पास पक्के घर हैं या टू-व्हीलर, चार-व्हीलर, ट्रैक्टर जैसे वाहन हैं. उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है. सरकारी नौकरी करने वालों या जिनके पास खेती की बड़ी जमीन है.

यह भी पढ़ें: सिनेमा हॉल में पानी की बोतल के साथ क्या-क्या लेकर जा सकते हैं आप, ये रहा जवाब

वह लोग भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते हैं. जो किसी सरकारी पेंशन का लाभ ले रहे हैं. उन्हें भी आयुष्मान कार्ड नहीं मिलता. आपको बता दें सरकार की इस योजना का मकसद सिर्फ उन्हीं लोगों फ्री इलाज का लाभ देना है. जो लोग अपने इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्लू आधार कार्ड के लिए नहीं जाना होगा सेंटर, घर पर आएंगे UIDAI अधिकारी – जानें कैसे

ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम

आप घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको योजना की वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा. वहां जाकर ‘Am I Eligible’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको कुछ सामान्य जानकारी दर्ज करनी होगी. सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगी .जिसमें आपका नाम होगा तो आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा, अगर नहीं होगा तो आपका आयुष्मान कार्ड कर नहीं बनेगा. ध्यान रखें जानकारी में कुछ भी गलत दर्ज नहीं करना है.  

यह भी पढ़ें: दिल्ली की लाडली योजना में ऐसे कर सकते हैं आवेदन, बेटी को मिलेंगे इतने हजार रुपये



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments