Monday, July 21, 2025
HomeBreaking Newsइकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी मामले में करणी सेना के योगेंद्र राणा...

इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी मामले में करणी सेना के योगेंद्र राणा की मुश्किल बढ़ी, पुलिस ने दर्ज की FIR


समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के जरिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सुनीता नाम की महिला ने ये शिकायत दर्ज कराई थी. 

रविवार को मुरादाबाद के मझोला में रहने वाली महिला सुनीता ने कटघर थाना में शिकायत दर्ज कराई.  पुलिस ने धारा 79 / 356 (2) / 67 के तहत मामला दर्ज किया है. अपनी शिकायत में सुनीता ने कहा कि सांसद इकरा हसन के विरुद्ध अत्यंत अभद्र, अशोभनीय, निजी और लज्जाजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. 

आरोपी योगेंद्र राणा के खिलाफ केस दर्ज
महिला ने इस आचरण को नैतिक रूप से निंदनीय बताया और कहा कि इस पोस्ट से सार्वजनिक रूप से एक महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा का ठेस पहुंचाई गई है. उन्होंने उसके सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक करने की मांग की और सख्त कार्रवाई करने की अपील की ताकि कोई भी किसी जनप्रतिनिधि ख़ासतौर से महिला सांसद के प्रति ऐसी भाषा करने से बचे. 

सांसद इकरा हसन पर की अभद्र टिप्पणी
दरअसल करणी सेना के नेता ठाकुर योगेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सपा सांसद इकरा हसन से निकाह करने की बात कही. वो कह रहा है कि मैं कैराना सांसद इकरा हसन से निकाह क़बूल करता हूं. वो मुस्लिम धर्म में रहे, मेरे घर में नमाज पढ़े मुझे कोई ऐतराज नहीं. 

राणा ने एक शर्त को जोड़ते हुए कहा कि AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी उसे जीजा करकर बुलाएं. मैं तिलक लगाऊंगा क्योंकि हमें यहीं रहना है और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा जरूरी है. उसके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल देखने को मिल रहा है. 

मुस्लिम समाज की ओर से इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने इस से पूरे मुस्लिम समाज और संसद का अपमान बताया है. वहीं दूसरी तरफ मामला दर्ज होने के बाद करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताने वाला ठाकुर योगेंद्र राणा ने मोबाइल फोन बंद कर दिया है और वो गायब हो गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

आर्य समाज मंदिर का प्रमाणपत्र विवाह का वैध सबूत नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments