Thursday, August 28, 2025
Homeव्यापारइंडिगो में 3.1 परसेंट की हिस्सेदारी 7027 करोड़ में बेचेंगे को-फाउंडर राकेश...

इंडिगो में 3.1 परसेंट की हिस्सेदारी 7027 करोड़ में बेचेंगे को-फाउंडर राकेश गंगवाल, फोकस में रहेंगे शेयर


Indigo Shares: इंडिगो एयरलाइन के शेयर आज, 28 अगस्त को फोकस में बने रहेंगे क्योंकि इसके को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने ब्लॉक डील के जरिए इंटरग्लोब एविएशन में 3.1 परसेंट की अपनी हिस्सेदारी 801 मिलियन डॉलर (लगभग 7,027.7 करोड़ रुपये) में बेचने की योजना बनाई है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्तावित बिक्री के तहत 1.21 करोड़ शेयरों की बिक्री 5,808 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम भाव पर की जाएगी, जो मंगलवार के बंद भाव (6,050 रुपये) से लगभग चार परसेंट कम है. इस सौदे के लिए गोल्डमैन शैक्स, मॉर्गन स्टेनली इंडिया और जेपी मॉर्गन इंडिया को ब्रोकर नियुक्त किया गया है.

डील के बाद इतनी रह जाएगी हिस्सेदारी 

बता दें कि इंटरग्लोब एविएशन में गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट की कुल हिस्सेदारी जून, 2025 तक 7.81 परसेंट थी. जबकि इस सौदे के बाद यह अब घटकर 4.71 परसेंट रह जाएगी. ट्रस्ट में शोभा गंगवाल एवं जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी ऑफ डेलावेयर ट्रस्टी हैं. 

लगातार घटाई जा रही हिस्सेदारी  

फरवरी 2022 में कंपनी के ऑपरेशन से जुड़े मुद्दों को लेकर इसके एक और को-फाउंडर राहुल भाटिया से कहासुनी होने के बाद गंगवाल ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. उस समय, गंगवाल और उनकी संबंधित संस्थाओं के पास कंपनी में लगभग 37 परसेंट हिस्सेदारी थी. तब से, उन्होंने और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल ने कई ब्लॉक डील के जरिए लगातार अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं.

उन्होंने मई, 2025 में भी 5.72 परसेंट की हिस्सेदारी करीब 11,564 करोड़ रुपये में बेची थी. इससे पहले भी अगस्त 2024, फरवरी 2023, अगस्त 2023 और सितंबर, 2022 में हिस्सेदारी बेची गई थी. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सौदे की शर्तों के मुताबिक, परिवार ने आगे शेयरों की बिक्री पर 150 दिनों के लॉक-अप पीरियड  पर सहमति व्यक्त की है. 

मुंबई में खोला जाएगा पायलट ट्रेनिंग सेंटर 

एक दूसरी खबर यह है कि इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और CAE के जॉइंट वेंचर CAE सिमुलेशन ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड (CSTPL) ने मुंबई में एक नए पायलट ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने का ऐलान किया है. 44,000 स्क्वॉयर फीट में फैले इस सेंटर में  छह फुल-फ्लाइट सिमुलेटर (FFS) लगाए जा सकेंगे और 2026 की पहली तिमाही में दो एयरबस ए320 सिमुलेटरों के साथ इसका ऑपरेशन शुरू होने वाला है. 

हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा था कि भारत को अगले 20 सालों में 30,000 नए पायलटों की जरूरत होगी, जो कि मौजूदा समय में 7,000 पायलटों की संख्या से काफी अधिक है. 

 

ये भी पढ़ें: 

अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को कमजोर नहीं पड़ने देगा भारत, अमेरिकी टैरिफ के बीच अब फोकस में ये 40 देश



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments