Sunday, December 28, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीआधी कीमत में मिल रहे स्मार्ट फीचर वाले इलेक्ट्रिक गीजर, जानें कहां...

आधी कीमत में मिल रहे स्मार्ट फीचर वाले इलेक्ट्रिक गीजर, जानें कहां लगी है सेल


electric geyser, amazon- India TV Hindi
Image Source : CROMPTON
इलेक्ट्रिक गीजर पर डिस्काउंट ऑफर

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में नहाने के लिए गीजर की जरूरत होती है। इन दिनों स्मार्ट गीजर की खरीद पर दमदार ऑफर दिए जा रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर चल रहे सेल में Crompton, V Guard, Havells, Usha जैसे ब्रांड्स के गीजर आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ये स्मार्ट गीजर 5 स्टार रेटिंग और दमदार फीचर्स से लैस है। आइए, जानते हैं इलेक्ट्रिक गीजर पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

AO Smith Geyser

एओ स्मिथ कंपनी का यह गीजर 25 लीटर की कैपेसिटी से लैस है। इस इलेक्ट्रिक गीजर को 5 स्टार रेटिंग मिलती है। इस वर्टिकल वाटर हीटर की खरीद पर 35% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस गीजर के टैंक पर कंपनी 7 साल की वारंटी मिल रही है। 16,500 रुपये की कीमत वाला यह इलेक्ट्रिक गीजर अमेजन पर 10,499 रुपये में मिल रहा है।

Havells

हैवल्स कंपनी का यह इलेक्ट्रिक गीजर 7,990 रुपये में मिल रहा है। इस गीजर की खरीद पर 55% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक गीजर की कीमत 17,890 रुपये है। इस नए Greta Pro सीरीज के गीजर की कैपेसिटी 15 लीटर है और यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है।

Usha

Usha कंपनी के Aquerra मॉडल की कैपेसिटी 25 लीटर है जो 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक गीजर की कीमत 10,495 रुपये है। इसकी खरीद पर 35% का ऑफर मिल रहा है। इसकी कीमत 16,195 रुपये है।

V-Guard

इस कंपनी के 25 लीटर कैपेसिटी वाले गीजर की खरीद पर 33% डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक गीजर 28,000 रुपये की कीमत में आता है। इसे अब 18,899 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक गीजर की खरीद पर 3 साल की वारंटी ऑफर करती है। वहीं, टैंक पर 10 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है।

Panasonic

इस इलेक्ट्रिक गीजर की खरीद पर 33% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसे आप 16,800 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक गीजर 24,995 रुपये में आता है। इसके फीचर्स की बात करें तो 5 स्टार रेटिंग वाला यह स्मार्ट गीजर वाई-फाई इनेबल्ड है और अलेक्सा सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें –

Zoho में बिना डिग्री के युवाओं की होगी भर्ती, फाउंडर श्रीधर वेंबू ने भारतीय पैरेंट्स को दी ये खास सलाह

iPhone 15 की औंधे मुंह गिरी कीमत, अमेजन-फ्लिपकार्ट नहीं, यहां मिलेगा सबसे सस्ता





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments