Thursday, January 15, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीआधार कार्ड में ऑनलाइन करना है पता अपडेट तो यहां लीजिए स्टेप-बाई-स्टेप...

आधार कार्ड में ऑनलाइन करना है पता अपडेट तो यहां लीजिए स्टेप-बाई-स्टेप गाइड की मदद


Aadhaar Card- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
आधार कार्ड में पता अपडेट

Aadhaar Update: अगर आप नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं और अपने आधार कार्ड में पता और दूसरी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं लेकिन आपको पूरा प्रोसेस नहीं पता तो आधार कार्ड सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स में से एक है जिसे हमेशा अपडेट रखना चाहिए। इसका यूज बैंकों, सरकारी सेवाओं और दूसरे ऑफिशियल कामों में होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की मदद से ऑनलाइन पता अपडेट करना आसान है और यह 14 जुलाई, 2026 तक बिना किसी फीस के किया जा सकता है। इससे आधार सेंटर जाए बिना भी आप अपने रिकॉर्ड को सही रख सकते हैं।

यहां पर आपको स्टेप-बाई-स्टेप गाइड के जरिए बता रहे हैं कि कैसे आप अपने आधार में ऑनलाइन घर बैठे पता अपडेट करा सकते हैं जिससे बिना आधार सेंटर जाकर भी आपका काम आसानी से हो जाएगा और ये अपडेटेड कार्ड आपके घर पर आ जाएगा।

आधार कार्ड का पता ऑनलाइन अपडेट करने के लिए इस आसान स्टेप-बाई-स्टेप गाइड 

स्टेप 1: अपना कंप्यूटर, टैबलेट या स्मार्टफोन खोलें और आधिकारिक myAadhaar पोर्टल पर जाएं।

स्टेप 2: अपना 12 अंकों का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कैप्चा कोड भरें।

स्टेप 3: सेफ रूप से लॉग इन करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को भरें।

स्टेप 4: लॉग इन करने के बाद, Address Update विकल्प पर जाएं और Address फील्ड चुनें।

स्टेप 5: दिए गए पतों में से एक को ध्यान से चुनें और अपना नया पता जोड़ें, चाहे उसमें C/O, S/O, W/O या D/O शामिल हो या नहीं।

स्टेप 6: पते का वैलिड प्रूफ प्रमाण (POA) डॉक्यूमेंट अपलोड करें। मान्य दस्तावे पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, यूटिलिटी बिल या रेंट एग्रीमेंट हैं। सुनिश्चित करें कि अपलोड किया गया डॉक्यूमेंट टाइप किए गए पते से मेल खाता हो।

स्टेप 7: सभी डिटेल्स जांचें और वैरिाई करें कि सब कुछ सही है, फिर रिक्वेस्ट सबमिट करें।

स्टेप 8: अपना अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करें। अपने आवेदन को ट्रैक करने के लिए, आपके पास एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) या एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगी।

स्टेप 9: myAadhaar पोर्टल पर SRN/URN के जरिए से अपना स्टेटस अपडेट करने की निगरानी करें। अपडेट करने की प्रक्रिया में आमतौर पर कुछ दिन लगते हैं, हालांकि कुछ मामलों में इसमें मैक्सिमम 30 दिन लग सकते हैं।

स्टेप 10: अप्रूवल होने के बाद, पोर्टल से सीधे अपना अपडेटेड आधार ई-कार्ड डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें

iPhone 17e की लॉन्च टाइमलाइन फिर से लीक, नॉच की जगह डायनेमिक आइलैंड डिस्प्ले होने की उम्मीद





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments