घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को अमेरिकी टैरिफ बम की परवाह किए बिना उछाल के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर 150.08 अंक की उछाल के साथ कारोबार करता दिखा। इसी तरह, निफ्टी भी 45.7 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सीमित हलचल देखने को मिल रही है, जहां बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग स्थिर कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें तो एफएमसीजी इंडेक्स में 1% की मज़बूत बढ़त दर्ज की गई है, वहीं ऑटो सेक्टर दबाव में है और इसका इंडेक्स 0.6% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स
आज के कारोबार की शुरुआत में निफ्टी में कोटक महिंद्रा बैंक, जियो फाइनेंशियल, टाटा स्टील, टीसीएस और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स के रूप में उभरे हैं, जबकि श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन कंपनी, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख लूजर्स में शामिल हैं।
रुपया 18 पैसे गिरकर 87.76 पर
विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और महीने के अंत में डॉलर की मांग के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे गिरकर 87.76 पर आ गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.73 पर खुला, फिर 87.76 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 18 पैसे की गिरावट दर्शाता है। गुरुवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 87.58 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया लगातार दबाव में है क्योंकि ट्रम्प के टैरिफ से आई कमजोरी का मुकाबला अमेरिकी डॉलर में आई नरमी से हो रहा है, जिससे स्थानीय मुद्रा को कुछ राहत मिली है।
अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बात की उम्मीद
पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारत को अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत फिर से शुरू होने की उम्मीद है। एक सरकारी अधिकारी ने बीते गुरुवार को बताया कि वाशिंगटन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत के भारी टैरिफ को सुलझाना इस समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में सबसे अहम कदम होगा। हालांकि, अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगली दौर की बातचीत की तिथियां अभी तक तय नहीं की गई हैं।