
अगर हम बात करें 1 लाख अमेरिकी डॉलर की, तो फिलहाल 1 डॉलर = 279.87 PKR के बराबर है. जिसके अनुसार 1 लाख डॉलर = 1,00,000 x 279.87 PKR = 2,79,87,000 पाकिस्तानी रुपये हो जाएगा. यानी 1 लाख अमेरिकी डॉलर पाकिस्तान में लगभग 2.79 करोड़ पाकिस्तानी रुपये के बराबर होंगे.


