Khamenei on Israel: ईरान और इजरायल के युद्ध के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार (16 जुलाई, 2025) को इजरायल को बड़ी धमकी है. खामेनेई ने कहा कि अगर इजरायल ईरान पर दोबारा हमले को अंजाम देता है, तो ईरान उसका जवाब उससे भी बड़ा हमला करके देगा. खामेनेई ने कहा है कि इस बार दुश्मनों को बड़ी चोट दी जाएगी.
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और इजरायल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘इजरायल अमेरिका के पट्टे से बंधा हुआ एक कुत्ता है और वह कैंसर के ट्यूमर के जैसा है.’ इसके साथ उन्होंने अमेरिका और इजरायल के खिलाफ ईरान की लड़ाई को सराहनीय कहा.
ईरान के सुप्रीम नेता ने जारी किया बयान
अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार (16 जुलाई) को अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘पिछले महीने हुए 12 दिवसीय युद्ध के दौरान इजरायल ने ईरान की शासन व्यवस्था को कमजोर करने और देश में अशांति फैलाने के उद्देश्य से हमले किए थे. इसके पीछे हमलावरों की योजना यह थी कि वह हमारे देश के कुछ महत्वपूर्ण लोगों और संवेदनशील केंद्रों को निशाना बनाकर सिस्टम को कमजोर कर सके और जनता को सड़कों पर लाकर शासन को गिराया जा सके.’
जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है ईरान: खामेनेई
ईरान में हमले करने के लिए इजरायल की मदद करने वाले अमेरिका पर अली खामेनेई ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका इजरायल के गुनाहों में उसका सहयोगी है.’ खामेनेई ने यह भी संकेत दिया कि अगर ईरान पर फिर से हमला हुआ तो वह जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा, ‘तेहरान अपने विरोधियों को 12 दिनों तक चले ईरान-इजराइल युद्ध के दौरान दिए गए हमले से भी बड़ा झटका देने में सक्षम है. हम किसी भी नई सैन्य कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं.’
हालांकि फिलहाल दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी है. इस पर तेहरान ने दोहराया है कि वह कूटनीति के लिए अब भी तैयार है, बशर्ते कि वॉशिंगटन इस बात की गारंटी दे कि वह इस्लामी गणराज्य पर कोई सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा.
यह भी पढ़ेंः ‘अगर सोच रहे हैं 51वें दिन क्या होगा तो अयातुल्ला खामेनेई को करें फोन’, US सीनेटर ने पुतिन को क्यों दी धमकी?