Wednesday, July 23, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारअमृतसर में अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी करने वाले 4 गिरफ्तार:पाकिस्तान से मंगवाए, फ्रांस...

अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी करने वाले 4 गिरफ्तार:पाकिस्तान से मंगवाए, फ्रांस से मिला टारगेट; 4 पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद




अमृतसर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आज तरनतारन के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, दो स्टार पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह के नेतृत्व में राजासांसी डीएसपी इंद्रजीत सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में स्वराज, अर्शदीप सिंह, गुलाब सिंह और गौरव शामिल हैं। चारों आरोपी तरन तारन के रहने वाले हैं और तस्करी में एक्टिव हैं। इनके पास से तीन मोबाइल फोन और एक एक्टिवा स्कूटर भी जब्त की गई है। फ्रांस से मिला टारगेट
डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपी वॉट्सऐप के जरिए पाकिस्तान और फ्रांस के हथियार तस्करों से सीधा संपर्क रखते थे। फ्रांस में रह रहे डेरा बाबा नानक निवासी ‘गोपी’ के निर्देश पर ये लोग तस्करी कर रहे थे। हथियारों की खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत भेजी जा रही थी, जिसके बाद इसे आरोपी आगे सप्लाई करते थे। लोपोके पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों के अन्य संबंधों की जांच कर रही है। जांच में जिनकी भी संलिप्तता सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments