Wednesday, July 30, 2025
Homeस्वास्थअब घर की रसोई में मिलेगा मच्छरों का इलाज, जानें 5 घरेलू...

अब घर की रसोई में मिलेगा मच्छरों का इलाज, जानें 5 घरेलू तरीके जो दिलाएं राहत


Home Remedies for Mosquito Bites: बारिश के आते ही मच्छरों की फौज भी घरों में धावा बोल देती है. एक तरफ मौसम का मजा, तो दूसरी तरफ मच्छरों की भनभनाहट और काटने की परेशानी. हर साल डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां इसी मौसम में तेजी से फैलती हैं.

मार्केट में मिलने वाले कॉइल, स्प्रे और मशीनें सिर्फ कुछ समय के लिए राहत देती हैं, साथ ही उनमें मौजूद केमिकल सेहत पर बुरा असर भी डाल सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या कोई ऐसा तरीका है जो सुरक्षित भी हो और असरदार भी?

डॉ. शालिनी सिंह के मुताबिक, घर की रसोई में ही मौजूद कुछ साधारण चीजें हैं जो मच्छरों को दूर भगाने में बेहद कारगर साबित हो सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 घरेलू उपाय जो मच्छरों को भगा सकती हैं.

ये भी पढ़े- कितनी शराब पीने पर खराब हो जाता है दिमाग, कितने वक्त में होती है दिक्कत?

नीम का तेल

नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-मॉस्किटो गुण होते हैं. 1 चम्मच नीम का तेल और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर त्वचा पर लगाने से मच्छर दूर रहते हैं. यह मिश्रण पूरी तरह नेचुरल है और छोटे बच्चों के लिए भी सुरक्षित माना जाता है.

तुलसी के पत्ते या तुलसी का पौधा

तुलसी की तेज खुशबू मच्छरों को पसंद नहीं आती. तुलसी का पौधा खिड़की या दरवाज़े के पास रखें. तुलसी के पत्तों को उबालकर उसका पानी कमरे में छिड़कने से भी मच्छर भागते हैं।.

कपूर और नींबू का उपाय

कपूर को एक कटोरी में जलाकर कमरे में रखें. इसमें नींबू का रस मिला दिया जाए तो और भी असरदार हो जाता है. यह मिक्सचर हवा में एक ऐसी खुशबू फैलाता है जिससे मच्छर दूर रहते हैं. खासकर सोने से पहले ये उपाय ज़रूर करें.

लहसुन का पानी छिड़कें

लहसुन की तीखी गंध मच्छरों को बिल्कुल नहीं अच्छी लगती. लहसुन की कुछ कलियों को पानी में उबालें और ठंडा होने के बाद उस पानी को कमरे में स्प्रे करें. यह पूरी तरह प्राकृतिक है और मच्छरों को तुरंत दूर करता है.

लेमनग्रास और पुदीना का स्प्रे

लेमनग्रास ऑयल और पुदीने के पत्तों से बना स्प्रे मच्छरों को भगाने में बेहद असरदार है. इन दोनों को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और कमरे के कोनों में छिड़कें.

इसे भी पढ़ें: न लिवर रहेगा फैटी और बॉडी भी होगी डिटॉक्स, बस रुटीन में लानी होंगी डॉक्टर की बताईं ये 3 आदतें

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments