Tuesday, August 19, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाअनिल अंबानी से ED ने आज 10 घंटे तक की पूछताछ, जानें...

अनिल अंबानी से ED ने आज 10 घंटे तक की पूछताछ, जानें जवाब में क्या कहा?


नई दिल्ली में मंगलवार को कथित तौर पर कई बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के- India TV Paisa

Photo:PTI नई दिल्ली में मंगलवार को कथित तौर पर कई बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने जाते अनिल अंबानी।

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी से मंगलवार को ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ की। इस तरह, आज की पूछताछ खत्म हुई। आज की पूछताछ में अनिल अंबानी ने ज़्यादातर सवालों पर कहा कि दस्तावेज़ और तथ्य इकट्ठा करने में 7 से 10 दिन लगेंगे। खबर के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अनिल अंबानी ने कहा कि सभी वित्तीय फैसले इंटरनल बोर्ड ने लिए थे, मैं तो बाद में दस्तखत करता था। यानी उन्होंने धोखाधड़ी से खुद को अलग दिखाने की कोशिश की।

17,000 करोड़ रुपये से अधिक लोन से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय की अनिल अंबानी पर हुई यह कार्रवाई रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर समेत उनकी समूह कंपनियों द्वारा 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के सामूहिक लोन के डायवर्जन से जुड़ी है। जांच का पहला बड़ा फोकस 2017 से 2019 के बीच यस बैंक द्वारा अनिल अंबानी समूह की कंपनियों को दिए गए लगभग ₹3,000 करोड़ के संदिग्ध ऋण पर है। ईडी को संदेह है कि इन लोन की मंजूरी से ठीक पहले यस बैंक के प्रमोटरों को उनके निजी कारोबार में फंड ट्रांसफर किए गए थे।

रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया था और एक बयान में कहा था कि 10,000 करोड़ रुपये की राशि किसी अज्ञात पक्ष को ट्रांसफर करने का आरोप 10 साल पुराना मामला है और कंपनी ने अपने वित्तीय विवरणों में कहा था कि उसका निवेश केवल 6,500 करोड़ रुपये के आसपास था। कंपनी का कहना है कि अंबानी तीन साल से अधिक समय से आर इंफ्रा के बोर्ड में नहीं थे।

इन मामलों में चला था तलाशी अभियान

66 वर्षीय उद्योगपति का बयान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जा रहा है। ईडी ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जब उसने 24 जुलाई को मुंबई में एक बड़े छापेमारी अभियान के तहत 50 कंपनियों और 25 व्यक्तियों से जुड़े 35 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था। इनमें उस बिजनेसमैन के कारोबारी समूह से जुड़े कुछ शीर्ष अधिकारी भी शामिल थे।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments