
Adani Group Stocks: बुधवार को शेयर बाजार ने मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे खरीदारी बढ़ने पर इसमें तेजी देखी जा रही है। सुबह 11.24 बजे के आसपास बीएसई सेंसेक्स 271.49 अंकों (0.32%) की तेजी के साथ 84,899.65 अंकों पर और निफ्टी 103.20 अंकों (0.4%) की बढ़त के साथ 26,039.40 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इसी बीच, आज अडाणी ग्रुप के स्टॉक- अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखी जा रही है। बुधवार को सुबह 11.33 बजे तक अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर एनएसई पर 135.80 रुपये (13.52%) की छप्परफाड़ तेजी के साथ 1,140.00 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
कल 1004.20 रुपये के भाव पर बंद हुए थे कंपनी के शेयर
मंगलवार को 1004.20 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयरों ने आज बढ़त के साथ 1028.00 रुपये के लेवल पर कारोबार शुरू किया था। खबर लिखे जाने तक, अडाणी ग्रीन के शेयर 1145.00 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 1012.10 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक से काफी नीचे हैं। एनएसई पर अडाणी ग्रीन एनर्जी का 52 वीक हाई 1733.95 रुपये है, जो पिछले साल 6 नवंबर को बना था। जबकि, इसका 52 वीक लो 758.00 रुपये है, जो इसी साल 3 मार्च को बना था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शानदार रहे कंपनी के नतीजे
अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया। अडाणी ग्रुप की कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर उनकी ऊर्जा बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 19.6 बिलियन यूनिट्स रही। कंपनी का रेवेन्यू 26 प्रतिशत बढ़कर 6088 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दूसरी तिमाही में, कंपनी का कैश प्रॉफिट सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 3094 करोड़ रुपये दर्ज किया गया और EBITDA भी 25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5651 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
सुजलॉन के शेयरों में भी तेजी
रीन्यूएबल एनर्जी की एक अन्य कंपनी सुजलॉन के शेयरों में भी आज तेजी देखी जा रही है। आज 11.51 बजे एनएसई पर सुजलॉन के शेयर 1.61 रुपये (2.86%) की तेजी के साथ 57.83 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। अडाणी ग्रीन एनर्जी की तरह ही, सुजलॉन के शेयर भी अपने 52 वीक हाई 74.30 रुपये से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक लो 46.15 रुपये है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।


