Tuesday, November 25, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाअक्टूबर में इस म्यूचुअल फंड्स पर निवेशकों का आया दिल, ₹1.6 लाख...

अक्टूबर में इस म्यूचुअल फंड्स पर निवेशकों का आया दिल, ₹1.6 लाख करोड़ का इनफ्लो हुआ दर्ज


सितंबर में इनफ्लो 17.8 लाख करोड़ रुपये था।- India TV Paisa

Photo:PIXABAY सितंबर में इनफ्लो 17.8 लाख करोड़ रुपये था।

अक्टूबर महीने में फिक्स्ड-इनकम (डेट) म्यूचुअल फंड्स में मजबूत रिकवरी देखने को मिली। इस अवधि में डेट फंड्स में 1.6 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया, जबकि सितंबर में इस कैटेगरी से 1.02 लाख करोड़ रुपये की भारी निकासी हुई थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस वृद्धि का मुख्य आधार लिक्विड और ओवरनाइट फंड्स में आए जोरदार इनफ़्लो रहे। एम्फी (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) के अनुसार, इस इनफ़्लो के चलते डेट-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड्स का एयूएम करीब 10% बढ़कर 19.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो सितंबर में 17.8 लाख करोड़ रुपये था।

आने वाले समय में भी निवेश का रुख किस तरफ होगा

खबर के मुताबिक, मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के सीनियर एनालिस्ट नेहल मेश्रैम का कहना है कि आने वाले समय में भी निवेश का अधिकांश प्रवाह लिक्विड, मनी मार्केट और हाई-क्वालिटी एक्रूअल फंड्स में केंद्रित रह सकता है। निवेशक फिलहाल ब्याज दरों में संभावित कटौती की टाइमिंग और रफ्तार को लेकर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते वे लंबी अवधि वाले बॉन्ड फंड्स में एक्सपोजर बढ़ाने से बच रहे हैं।

मंथली परफॉर्मेंस: इनफ्लो–आउटफ्लो का ट्रेंड


अक्टूबर: +1.6 लाख करोड़ रुपये

सितंबर: –1.02 लाख करोड़ रुपये

अगस्त: –7,980 करोड़ रुपये

जुलाई: +1.07 लाख करोड़ रुपये

नेहल मेश्रैम के अनुसार, अक्टूबर में आई तेजी तिमाही अंत पर निकाली गई संस्थागत पूंजी के दोबारा निवेश से प्रेरित थी, जो लिक्विड और ओवरनाइट फंड्स में तेजी से वापस आई।

16 में से 10 डेट कैटेगरी में इनफ्लो

लिक्विड फंड्स

इनफ़्लो: 89,375 करोड़ रुपये

सितंबर आउटफ़्लो: 66,042 करोड़ रुपये

ओवरनाइट फंड्स

इनफ़्लो: 24,051 करोड़ रुपये

मनी मार्केट फंड्स

इनफ़्लो: 17,916 करोड़ रुपये

शॉर्ट-टर्म इंस्ट्रूमेंट्स में संस्थागत कैश का पुनर्निवेश

अन्य कैटेगरी

अल्ट्रा-शॉर्ट और लो-ड्यूरेशन फंड्स में मजबूत रिकवरी

कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड्स: 5,121 करोड़ रुपये का स्थिर इनफ़्लो

कमजोर प्रदर्शन वाली कैटेगरी

क्रेडिट रिस्क फंड्स: निवेशकों की सतर्कता बरकरार

डायनेमिक बॉन्ड फंड्स: 232 करोड़ रुपये का मामूली आउटफ़्लो

गिल्ट फंड्स: 931 करोड़ रुपये का आउटफ़्लो

लंबी अवधि की यील्ड में उतार-चढ़ाव का असर

इक्विटी फंड्स का हाल

अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने 24,690 करोड़ रुपये का इनफ़्लो दर्ज किया,जो सितंबर के 30,421 करोड़ रुपये की तुलना में 9% कम है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments