
अंबुजा सीमेंट की सब्सिडरी कंपनियां एसीसी लिमिटेड और ऑरिएंट सीमेंट जल्द ही अंबुजा सीमेंट के नाम से ही बिजनेस करेंगी। सोमवार को, अडाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एसीसी लिमिटेड और ऑरिएंट सीमेंट को अंबुजा सीमेंट में मर्ज करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अंबुजा सीमेंट ने एक बयान में कहा कि इस मर्जर से कंपनी के परिचालन दक्षता में बढ़ोतरी होगी, प्रोडक्शन और लॉजिस्टिक क्षमताओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होगा। कंपनी ने कहा कि एसीसी लिमिटेड और ऑरिएंट सीमेंट को अंबुजा सीमेंट में मर्ज करने से कंपनी की पूंजी का ज्यादा प्रभावी इस्तेमाल संभव हो सकेगा।
मर्जर से प्रत्येक टन पर कम से कम 100 रुपये तक के मार्जिन में सुधार की उम्मीद
अंबुजा सीमेंट ने अपने बयान में कहा, ”इन सुधारों से कंपनी की लाभप्रदता में बढ़ोतरी होगी, क्षमता विस्तार को समर्थन मिलेगा और दीर्घकालिक रूप से शेयरधारकों को बेहतर प्रतिफल मिलेगा।” बयान के मुताबिक, दोनों कंपनियों के मर्जर से नेटवर्क, ब्रांडिंग और सेल्स प्रोमोशन से जुड़े खर्चों को तर्कसंगत बनाया जा सकेगा। इससे लागत कम होगी और प्रति टन कम से कम 100 रुपये तक मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है। मर्जर से संरचनात्मक दोहराव खत्म होगा, प्रशासनिक लागत घटेगी और फैसले लेने की प्रक्रिया तेज और ज्यादा चुस्त बनेगी।
सब्सिडरी कंपनियों के साथ अलग से किसी समझौते की जरूरत नहीं
अडाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ने बयान में आगे कहा, ”एसीसी, ऑरिएंट, पन्ना और सांघी के साथ अलग से किसी समझौते की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ये सभी सब्सिडरी कंपनियां अंबुजा सीमेंट का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगी।” बताते चलें कि सोमवार को अंबुजा सीमेंट के शेयर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.30 रुपये (0.06 प्रतिशत) चढ़कर 540.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, सीमेंट कंपनियों के मर्जर की खबर के बाद मंगलवार को अंबुजा सीमेंट के शेयरों में कुछ बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट का मौजूदा मार्केट कैप 1,33,478.47 करोड़ रुपये है।


