Sunday, July 13, 2025
Homeव्यापारअंबानी की कंपनी RIL 18 जुलाई को करेगी पहली तिमाही के नतीजे...

अंबानी की कंपनी RIL 18 जुलाई को करेगी पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान, इतने प्रॉफिट की है उम्मीद


Reliance Industries: एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) वित्त वर्ष 2026 के पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान 18 जुलाई को करेगी. 11 जुलाई को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया, अगले शुक्रवार को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान भी किया जाना है. 

18 जुलाई को होगी बोर्ड की बैठक

कंपनी ने कहा कि 18 जुलाई को बोर्ड की बैठक के बाद 30 जून, 2025 को खत्म हो रहे तिमाही के नतीजों पर चर्चा करने के लिए एक एनालिस्ट मीट भी रखी जाएगी. इसमें कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटस, तिमाही के नतीजों और भविष्य की योजनाओं को लेकर बातें की जाती हैं. 

इतने मुनाफे की है उम्मीद

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (KIE) के एनालिस्ट्स के मुताबिक, पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रॉफिट (टैक्स देने के बाद) में 29 परसेंट तक का इजाफा होने की उम्मीद है. टैक्स चुकाने के बाद कंपनी को 19,517 करोड़ रुपये प्रॉफिट होने की उम्मीद है.

उन्होंने बताया कि इसमें 9000 करोड़ रुपये का बड़ा योगदान एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने से देखने को मिल सकता है. बता दें कि रिलायंस ने 12 जून, 2025 को एशियन पेंट्स में अपनी 3.64 परसेंट हिस्सेदारी 7,703 करोड़ रुपये में बेच दी. इसके बाद 16 जून को अपनी बाकी हिस्सेदारी भी बेच दी. 

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले साल के 2,31,784 करोड़ रुपये के मुकाबले शुद्ध बिक्री 1 परसेंट की गिरावट के साथ 2,29,475.7 करोड़ रुपये रह सकती है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि RIL के कंसोलिडेटेड एबिटा में 15.4 परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि ओ2सी, डिजिटल और रिटेल में 19-20 परसेंट की सालाना वृद्धि होगी, जिसकी भरपाई कमजोर E&P से होगी. 

इस बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अनुमान लगाया है कि पहली तिमाही में आरआईएल का प्रॉफिट (टैक्स देने के बाद) 32 परसेंट की बढ़त के साथ लगभग 20000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इस दौरान रेवेन्यू भी 15 परसेंट बढ़कर 266100 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.    

ये भी पढ़ें:

चीन से भर-भरकर आ रहे हैं पार्ट्स, भारत में शुरू हुआ iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments